मोबाइल यूनिट करेगी नेपाल से आने वालों का स्वास्थ्य परीक्षण

चीन में कोरोना वायरस फैलने के बाद नेपाल के रास्ते भारत आने की आशंका के मद्देनजर जिले में भी स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। नेपाल बार्डर से सटे 26 गांवों में टीम भेजकर लोगों को इस वायरस की जानकारी दी जा रही है। जिला अस्पताल में भी कोरोना आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 10:55 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 10:55 PM (IST)
मोबाइल यूनिट करेगी नेपाल से आने वालों का स्वास्थ्य परीक्षण
मोबाइल यूनिट करेगी नेपाल से आने वालों का स्वास्थ्य परीक्षण

जागरण संवाददाता, पीलीभीत : चीन में कोरोना वायरस फैलने के बाद नेपाल के रास्ते भारत आने की आशंका के मद्देनजर जिले में भी स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। नेपाल बार्डर से सटे 26 गांवों में टीम भेजकर लोगों को इस वायरस की जानकारी दी जा रही है। जिला अस्पताल में भी कोरोना आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है।

चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल गया है। कोरोना वायरस नेपाल में भी पहुंच गया है। नेपाल में एक मरीज में लक्षण भी पाए गए हैं। शासन ने सूबे के मुख्य चिकित्साधिकारियों को अलर्ट जारी कर दिया है। जिले की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सीमा अग्रवाल ने दस टीमें गठित कर नेपाल बार्डर से सटे 26 गांवों में भेजी हैं। टीमें गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रही हैं। ग्रामीणों को जानकारी दी गई कि यदि कोई व्यक्ति नेपाल से आता है। सर्दी व जुकाम से पीड़ित है तो उसको तत्काल जिला अस्पताल लाया जाए। साथ ही चिकित्सकों को इसकी पूरी जानकारी दी जाए। ताकि समय रहते इस वायरस से पीड़ित व्यक्ति पर काबू पाया जा सके। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई गांव में जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। आज से टीम करेगी परीक्षण

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मोबाइल यूनिट का गठन किया गया है। यह टीम नेपाल की ओर से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी। टीम में एक डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट व एक लैब असिस्टेंट हैं। यह टीम भरतपुर हजारा व नौजलहा गांवों में कैंप लगाकर एक हफ्ते तक नेपाल की ओर से आने वाले लोगों का परीक्षण करेगी। जिला अस्पताल में कोरोना आइसोलेशन वार्ड बनाया

जिला अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता दिखाते हुए कोरोना आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। जिला अस्पताल के डॉक्टरों व स्टाफ को मास्क व दस्ताने उपलब्ध करा दिए गए हैं। यदि कोई व्यक्ति नेपाल की ओर से आया है व उसको खांसी और जुकाम है तो उसको इस वार्ड में भर्ती किया जाएगा। कोरोना वायरस को लेकर बैठक

जिला चिकित्सालय के प्रभारी सीएमएस डॉ. रमाकांत सागर की अध्यक्षता में कोरोना वायरस को लेकर मंगलवार सीएमएस कार्यालय में बैठक की गई। बैठक में प्रभारी सीएमएस डॉ. रमाकांत सागर ने डॉक्टरों व स्टाफ को बताया कि यदि किसी मरीज को खांसी जुकाम है और वह अभी हाल ही में नेपाल या चीन की यात्रा से आया है, तो उसको तत्काल कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाएं। साथ ही उसका परीक्षण करते वक्त विशेष तौर पर सतर्कता बरती जाए।

इंडो नेपाल बार्डर से सटे गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर स्थानीय ग्रामीणों का परीक्षण किया गया है। टीम द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। मोबाइल यूनिट के माध्यम से नेपाल की ओर से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।

- डॉ. सीमा अग्रवाल, सीएमओ

chat bot
आपका साथी