'सबका साथ सबका विकास को किया चरितार्थ'

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार ने सबका विकास का सपना साकार किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Feb 2019 09:00 PM (IST) Updated:Sun, 10 Feb 2019 09:00 PM (IST)
'सबका साथ सबका विकास को किया चरितार्थ'
'सबका साथ सबका विकास को किया चरितार्थ'

पीलीभीत : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार ने सबका साथ सबका विकास नारे को पूरी तरह चरितार्थ करके दिखाया है। दावा किया कि सरकार ने जितनी कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर दीं, उतनी पहले कभी किसी भी सरकार के कार्यकाल में नहीं हुईं।

शनिवार को ललौरीखेड़ा ब्लॉक परिसर में पंचायतों के जनप्रतिनिधियों तथा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे गांव गांव जाकर देखें कि कोई भी जरूरतमंद लाभ से वंचित न रहे। पात्रों को उनको हक दिलाने में सहयोग करें। केंद्रीय मंत्री ने सांसद निधि से कराए गए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि वह पीलीभीत को शीघ्र विकसित जिला बनाने के काम में जुटी हैं। बाद में उन्होंने जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से समस्याएं जानी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री के पीआरओ विवेक चौहान, ब्लॉक प्रमुख प्रवीन गंगवार, भाजपा नेता सोनू बाल्मीकि, डॉ बांकेलाल गंगवार, प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष अमर ¨सह, प्रधान हरिओम गंगवार, शिवकुमार, वीपी ¨सह, गुड्डू गंगवार, महेश गंगवार, राधे गंगवार आदि सहित बड़ी संख्या में वर्तमान व पूर्व प्रधान, बीडीसी सदस्य तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मरौरी ब्लॉक के ग्राम दियूरी, महुआ व रिछोला में जनसभाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री के पीआरओ कमलकांत, जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र ¨सह टोनी, बबलू वर्मा, जगदीश लोधी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी