फिर ताले में कैद हो गया सार्वजनिक शौचालय

स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों की लागत से चीनी मिल परिसर में बनवाया गया सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण होने के एक दिन बाद ही इसमे ताले लटक गए। स्वच्छ भारत मिशन के तहत पालिका प्रशासन के द्वारा चीनी मिल यार्ड परिसर के पास किसानों के लिए सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया कराया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 10:54 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 06:09 AM (IST)
फिर ताले में कैद हो गया सार्वजनिक शौचालय
फिर ताले में कैद हो गया सार्वजनिक शौचालय

संवाद सहयोगी, बीसलपुर (पीलीभीत) : स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों की लागत से चीनी मिल परिसर में बनवाया गया सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण होने के एक दिन बाद ही इसमे ताले लटक गए।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत पालिका प्रशासन के द्वारा चीनी मिल यार्ड परिसर के पास किसानों के लिए सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया कराया गया है। शुक्रवार को विधायक रामसरन वर्मा ने ईओ वंदना शर्मा की मौजूदगी में शुभारंभ किया था। शुभारंभ होने के बाद पुन: ताले डाल दिये गए। शनिवार को पूरे दिन ताले पड़े रहे। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि शौचालय को नियमित रूप से खुलवाया जाएगा। इस बाबत सफाई निरीक्षक वीरेंद्र विक्रम सिंह को निर्देश दे दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी