शुगर फैक्ट्री में विस्फोट के साथ बिल्डिंग ढही, एक की मौत, कई दबे

पीलीभीत की एलएच शुगर फैक्ट्री में भयानक विस्फोट से बिल्डिंग धराशायी हो गई। इससे ग्रेडर हाउस में काम करने वाले एक मजदूर की मौत होगई जबकि कई कर्मचारी मलबे में दब गए।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Sat, 03 Dec 2016 08:33 PM (IST) Updated:Sat, 03 Dec 2016 11:36 PM (IST)
शुगर फैक्ट्री में विस्फोट के साथ बिल्डिंग ढही, एक की मौत, कई दबे

पीलीभीत (जेएनएन)। पीलीभीत स्थित एलएच शुगर फैक्ट्री में शनिवार को आग की लपटों के बाद विस्फोट से ग्रेडर बिङ्क्षल्डग धराशायी हो गई। इससे ग्रेडर हाउस में काम करने वाले मजदूर व कर्मचारी मलबे में दब गए। एक मजदूर की मौत हो गई जबकि पांच मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गए। रेस्क्यू जारी है। हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। हालत गंभीर होने पर तीन को बरेली रेफर कर दिया गया।

सपा सरकार जनता को बना रही बेवकूफ , मोदी नवयुग निर्माता : केशव

फैक्ट्री एरिया में शाम साढ़े चार बजे ग्रेडर हाउस के ऊपर बने टिनशेड से आग की लपटें निकलने लगी। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले विस्फोट के साथ पूरी बिङ्क्षल्डग धराशायी हो गई। फायर बिग्रेड, एंबुलेंस और नगर पालिका को फोन किया गया, लेकिन घंटों तक कोई नहीं पहुंचा। किसानों व मजदूरों ने एक-एक करके छह मजदूरों को मलबे से निकाला। हादसे में ग्राम बरहा निवासी पवन पुत्र डालचंद्र की मौत हो गई, जबकि प्रमोद निवासी गौहनिया, धर्मेंद्र निवासी बरहा, हरप्रसाद निवासी मानपुर, रामेश्वर दयाल निवासी शेरमोहम्मद, शुभम निवासी नौगवां पकडिय़ा घायल हो गए। हालत गंभीर होने पर रामेश्वर दयाल, हरप्रसाद व धर्मेंद्र को बरेली रेफर कर दिया गया। मिल गेट पर मजदूरों के परिजनों की जबर्दस्त भीड़ हो गई, जिन्हें पुलिस बामुश्किल अंदर जाने से रोक पाई। आपरेशन रेस्क्यू को तेज करने के लिए बरेली से एक कंपनी पीएसी व पुलिस बल बुलाया गया है।

जनधन खाते में जमा पैसा अब गरीबों का, जमा करने वाला झेलेगा : मोदी

chat bot
आपका साथी