सड़क किनारे वाहनों के खड़ा करने से लगता है

पूरनपुर नगर के प्रमुख मार्गों के किनारे अस्थाई अतिक्रमण होने की वजह से रोजाना लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 11:53 PM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 11:53 PM (IST)
सड़क किनारे वाहनों के खड़ा करने से लगता है
सड़क किनारे वाहनों के खड़ा करने से लगता है

पूरनपुर (पीलीभीत) : नगर के प्रमुख मार्गों के किनारे अस्थाई अतिक्रमण होने की वजह से रोजाना लोगों को जाम से गुजरना पड़ता है, जिससे लोगों का काफी वक्त खराब होता है। बाजार में हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है ।

शहर को सुंदर बनाने की जिम्मेदारी प्रत्येक व्यक्ति की है, उसे अपनी जिम्मेदारियों का पता होना चाहिए। अगर प्रत्येक व्यक्ति जागरूक हो जाए, तो शहर में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं रहेगी। नगर पूरनपुर के पुराना बाजार सीमेंट रोड, बैंड वाली गली, स्टेशन रोड शेरपुर रोड, माधोटांडा रोड समेत प्रमुख मार्गों के किनारे अतिक्रमण है। रोजाना लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है। नगर के सीमेंट रोड पर दोपहिया वाहनों की वजह से पैदल चलने वालों को जाम से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जाम में फंसने से काफी समय लोगों का रोजाना बर्बाद हो रहा है। जाम से निजात दिलाने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किए गए। नगर में ट्रैफिक पुलिस नहीं दिखाई दे रही है।

chat bot
आपका साथी