पर्यटकों के लिए माधोटांडा में बनेगा अतिथि गृह

गोमती उद्गम पर हुए विकास एवं सुंदरीकरण के बाद पर्यटकों की संख्या बढ़ने से गेस्ट हाउस बनाने का निर्णय लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 11:14 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 11:14 PM (IST)
पर्यटकों के लिए माधोटांडा में बनेगा अतिथि गृह
पर्यटकों के लिए माधोटांडा में बनेगा अतिथि गृह

कलीनगर (पीलीभीत): गोमती उद्गम पर हुए विकास एवं सुंदरीकरण के बाद पर्यटकों की संख्या बढ़ना शुरू हो गई है। दूरदराज से आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए माधोटांडा में गेस्ट हाउस बनाए जाने का प्रस्ताव ग्राम पंचायत की बैठक में पारित कर उप जिलाधिकारी के माध्यम से डीएम को भेजा गया है।

गोमती को अविरल बनाने के लिए तथा उद्गम स्थल को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए जन सहयोग का आह्वान किया था जिसके बाद प्रशासन ने गोमती को अविरल रूप देने के लिए उद्गम स्थल का जलस्तर बढ़ाने के लिए देवीपुर माइनर से एक फीडर खोदवाकर जलापूर्ति शुरू करा दी थी तथा उद्गम स्थल को पर्यटन स्थल का रूप देने के लिए आकर्षक बनाने के लिए कार्य शुरू किए गए थे। एसडीएम कलीनगर चंद्रभानु ¨सह द्वारा करीब 4 माह पूर्व पदभार ग्रहण करने के बाद उद्गम स्थल को आकर्षक बनाने के लिए जन सहयोग से लाखों की लागत से कई कार्य कराए गए है। जिसके परिणाम स्वरूप रोजाना प्रदेश व अन्य प्रदेशों के सैकड़ों पर्यटक दर्शन के लिए उद्गम स्थल पहुंचने लगे हैं पर्यटकों की सुविधा के लिए माधोटांडा ग्राम पंचायत की प्रधान किरन ¨सह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ग्राम पंचायत घर से सटी भूमि पर गेस्ट हाउस बनवाने के लिए प्रस्ताव पारित कर उप जिलाधिकारी के माध्यम से डीएम को भेजा गया है। गौरतलब हो माधोटांडा क्षेत्र में ही चूका स्पॉट व सप्त सरोवर है। चूका स्पॉट देखने के लिए हर सीजन में बड़ी संख्या में विदेशों से भी पर्यटक आते हैं जिनके ठहरने के लिए चूका स्पॉट व बाइफरकेशन मुस्तफाबाद व बराही कोठी में बने अतिथि गृह पर्यटकों की संख्या को देखते हुए कम पड़ जाते हैं माधोटांडा में अतिथि गृह बनने से पर्यटकों को सुविधा मिलने लगेगी । उप जिलाधिकारी चंद्रभानु ¨सह ने बताया कि प्रस्ताव को जिलाधिकारी को भेजा गया है। -------------------------------------

chat bot
आपका साथी