तीन दिवसीय गुरुमत समागम कल से

हजारा (पीलीभीत) : गुरुद्वारा नानकसर मल्लपुरी कबीरगंज में गुरु गो¨वद ¨सह के प्रकाशपर्व पर 23

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Jan 2018 10:44 PM (IST) Updated:Sun, 21 Jan 2018 10:44 PM (IST)
तीन दिवसीय गुरुमत समागम कल से
तीन दिवसीय गुरुमत समागम कल से

हजारा (पीलीभीत) : गुरुद्वारा नानकसर मल्लपुरी कबीरगंज में गुरु गो¨वद ¨सह के प्रकाशपर्व पर 23 जनवरी से तीन दिवसीय गुरमत समागम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में पंजाब समेत अन्य कई स्थानों से संत पहुंचकर संगत को निहाल करेंगे।

कार्यक्रम के तहत 23, 24 व 25 जनवरी को विशाल दीवान सजेगा। 25 जनवरी को अमृत संचार होगा। गुरमत समागम कार्यक्रम का आगाज 11 अक्टूबर 2017 से 118 अखंड पाठ की लड़ियों के साथ शुरू हुआ था। कार्यक्रम में पंजाब के संत बाबा बलकार ¨सह के अलावा लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत व उत्तराखंड के ज्ञानी संगत को गुरु की महिमा का बखान कर संगत को निहाल करेंगे। आयोजन गुरु पंथ के बाबा मक्खन ¨सह मुखी शिरोमणि, शहीद भाई मनी ¨सह, संत बाबा सुरजन ¨सह व इलाके की समूह संगत की ओर से किया जाता है।

chat bot
आपका साथी