जंगल के किनारे बसे लोगों को बांटे गैस कनेक्शन

पीलीभीत : टाइगर रिजर्व के किनारे बसे गांव में वन्यजीवों का आतंक काफी समय से चल रहा है। इन गांवो के क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 May 2018 12:06 AM (IST) Updated:Wed, 09 May 2018 12:06 AM (IST)
जंगल के किनारे बसे लोगों को बांटे गैस कनेक्शन
जंगल के किनारे बसे लोगों को बांटे गैस कनेक्शन

पीलीभीत : टाइगर रिजर्व के किनारे बसे गांव में वन्यजीवों का आतंक काफी समय से चल रहा है। इन गांवो के कई लोग बाघ का शिकार हो चुके हैं। अब वन विभाग, विश्व प्रकृति निधि ने जंगल किनारे बसे लोगों की मदद करने का कार्य शुरू कर दिया है। प्रत्येक ग्रामीणों को गैस कनेक्शन रियायती दरों पर मुहैया कराया जा रहा है। आज टाइगर रिजर्व के बनकटी चौकी पर वन मित्र कार्यक्रम के तहत करीब सौ ग्रामीणों को एलपीजी कनेक्शन रियायत दरों पर उपलब्ध कराए गए। गैस कनेक्शन पाने के बाद ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी का भाव नजर आया। गैस कनेक्शन हो जाने से जंगल के अंदर जाने से लोग कतराएंगे। प्रत्येक गैस कनेक्शन की कीमत वन विभाग और लाभार्थी अदा करनी होगी। टाइगर रिजर्व के गांव बसंतपुर, घेरापुरवा, रूपपुर, सेजना, भीठौरा खुर्द, खरगापुर मेवातपुर, बनकटी, मेथी सैदुल्लागंज आदि गांव में बाघ का आतंक है। मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं अधिक हुई है ये गांव जंगल से एक किलोमीटर की दूरी पर है। इस मौके पर वन रक्षक सुरेंद्र गौतम, राजीव कुमार श्रीवास्तव, राजेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी