सिलेंडर लीक होने से लगी आग, दो लाख की क्षति

खाना बनाते वक्त अचानक सिलेंडर से आग लग गईजिससे घर में करीब दो लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से अफरा तफरी मच गई। शोर शराबा सुनकर मुहल्ले के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Apr 2019 11:04 PM (IST) Updated:Mon, 08 Apr 2019 06:20 AM (IST)
सिलेंडर लीक होने से लगी आग, दो लाख की क्षति
सिलेंडर लीक होने से लगी आग, दो लाख की क्षति

पीलीभीत : खाना बनाते वक्त अचानक सिलेंडर से आग लग गई,जिससे घर में करीब दो लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से अफरा तफरी मच गई। शोर शराबा सुनकर मुहल्ले के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। थाना कोतवाली क्षेत्र में मोहल्ला सकटूमल पाकड़ निवासी विवेक त्रिवेदी का आवास है। मुहल्ले में ही किराने की दुकान है। शनिवार रात में पत्नी किचन में खाना बना रही थीं। अचानक किचन में रखे सिलेंडर से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घर में अफरा तफरी मच गई। शोर शराबा सुनकर मुहल्ले के लोग एकत्र हो गए। आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। फायर सर्विस की गाड़ी आने से पहले ही मुहल्ले के लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। मकानस्वामी का कहना है कि सिलेंडर की डिलीवरी करने आए युवक लीकेज वाला सिलेंडर दे गया था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। आग में घर में तकरीबन दो लाख रुपये कीमत का घरेलू सामान जलकर राख हो गया।

chat bot
आपका साथी