किसान का बेटा बना पीसीएस अफसर

ोत्र के गांव सिधौंरा बिदुआ निवासी किसान अनोखेलाल वर्मा के बेटे नीरज कुमार का पीसीएस में चयन होने से परिवार में खुशी छाई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 01:44 AM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:05 AM (IST)
किसान का बेटा बना पीसीएस अफसर
किसान का बेटा बना पीसीएस अफसर

संवाद सूत्र, गजरौला (पीलीभीत): क्षेत्र के गांव सिधौंरा बिदुआ निवासी किसान अनोखेलाल वर्मा के बेटे नीरज कुमार का पीसीएस में चयन होने से परिवार में खुशी छाई है।

नीरज कुमार की प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से हुई थी। इसके बाद हाईस्कूल व इंटर पीलीभीत शहर के रामा कॉलेज से उत्तीर्ण किया था। जिसके बाद बिजनौर जिला के धामपुर में स्थित आरएसएमएस कॉलेज से एग्रीकल्चर बीएससी करने के बाद लखनऊ में एमएससी की शिक्षा ग्रहण की। नीरज वर्तमान समय वरिष्ठ तकनीकी सहायक केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान लखनऊ में कार्यरत हैं। नीरज कुमार के पीसीएस में चयन होने से परिवार व गांव के लोगों ने खुशी मनाई। नीरज कुमार के पिता अनोखेलाल वर्मा, माता सोनकली वर्मा व भाई नितेश कुमार और नवीन कुमार वर्मा आदि ने खुशी का इजहार किया है। नीरज कुमार के पिता खेती किसानी करते हैं। उनका कहना है कि उनके बेटे ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

chat bot
आपका साथी