ठेका सफाई कर्मियों की भविष्य निधि जमा कराएं

नगर पालिका परिषद में आउटसोर्सिंग के अंतर्गत कार्यरत ठेका सफाई कर्मचारियों की भविष्य निधि का धन उनके ईपीएफ खातों में जमा नहीं कराया जा रहा है। महर्षि वाल्मीकि सेना ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 10:20 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 10:20 PM (IST)
ठेका सफाई कर्मियों की भविष्य निधि जमा कराएं
ठेका सफाई कर्मियों की भविष्य निधि जमा कराएं

जासं, पीलीभीत : नगर पालिका परिषद में आउटसोर्सिंग के अंतर्गत कार्यरत ठेका सफाई कर्मचारियों की भविष्य निधि का धन उनके ईपीएफ खातों में जमा नहीं कराया जा रहा है। महर्षि वाल्मीकि सेना ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

महर्षि वाल्मीकि सेना के राष्ट्रीय प्रमुख सचिव अटल प्रकाश वाल्मीकि ने बरेली में भविष्य निधि अधिकारी अंकुर गुप्ता से भेंटकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया कि रमन सिक्योरिटी गार्ड एंड सर्विस ने नगर पालिका परिषद पीलीभीत में ठेके पर सफाई कर्मचारी लगा रखे हैं लेकिन इनकी भविष्य निधि का पैसा संबंधित ठेका सफाई कर्मचारियों के ईपीएफ खातों में जमा नहीं कर रहे हैं। ऐसे में इस फर्म के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए कर्मियों के ईपीएफ खातों में भविष्य निधि का पैसा जमा कराने की व्यवस्था कराई जाए।

chat bot
आपका साथी