ईदगाह रोड संकरी, रोजाना लगता जाम

पीलीभीत :शहर के ईदगाह रेलवे क्रा¨सग से बरेली हाईवे को जोड़ने वाली रोड संकरी होने की वजह से रोजाना जाम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jun 2018 11:59 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jun 2018 11:59 PM (IST)
ईदगाह रोड संकरी, रोजाना लगता जाम
ईदगाह रोड संकरी, रोजाना लगता जाम

पीलीभीत :शहर के ईदगाह रेलवे क्रा¨सग से बरेली हाईवे को जोड़ने वाली रोड संकरी होने की वजह से रोजाना जाम लगता है, जिससे वाहनों को पास होने में दिक्कत हो रही है। सड़क चौड़ा करने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किए गए। इसी रोड से रोडवेज बसें गुजरती हैं।

ओवरब्रिज निर्माण के दौरान टनकपुर से बरेली दिशा की ओर जाने वाली वाहनों को ईदगाह रोड से जाने की अनुमति दी गई। करीब दो साल तक ईदगाह रोड से वाहनों का आवागमन होता रहा। ग्रामीण स्तर की रोड होने की वजह से काफी कम चौड़ाई की है। अब ओवरब्रिज पर आवागमन शुरू हो गया है, लेकिन ईदगाह रोड से ही वाहनों का ज्यादा आवागमन हो रहा है। रोड की चौड़ाई कम होने की वजह से दोनों दिशाओं से वाहन आने पर जाम लग जाता है, जिसमें लोगों को काफी देर तक रुकना पड़ता है। समय की बर्बादी होती है। चौड़ाई कम होने के बावजूद तीव्र मोड़ भी है। इस रोड पर बरेली दिशा की ओर जाने वाले वाहनों का पूरा भार है, जिसमें रोडवेज बस, प्राइवेट बस, प्राइवेट चौपहिया वाहन शामिल हैं। ईदगाह बस स्टेशन के आधा किलोमीटर हिस्से की चौड़ाई बढ़ा दी जाए तो ट्रैफिक आसानी से गुजर सकेगा। इस दिशा में लोक निर्माण विभाग को कदम उठाने होंगे। अभी इसी रोड को बरेली हाईवे से सीधे जोड़ा गया, जिससे वाहन चालकों को काफी आसानी हो गई। अभी तक यह रोड घूमकर बरेली हाईवे में मिलती थी।

chat bot
आपका साथी