कूड़े के ढेर से संक्रामक बीमारी की आशंका

पीलीभीतजेएनएन बीसलपुर नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते सफाई व्यवस्था लचर दिखाई दे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 10:43 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 06:04 AM (IST)
कूड़े के ढेर से संक्रामक बीमारी की आशंका
कूड़े के ढेर से संक्रामक बीमारी की आशंका

पीलीभीत,जेएनएन : बीसलपुर नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते सफाई व्यवस्था लचर दिखाई दे रही है। गलियों व मुहल्लों में गंदगी व कूड़े के ढेर लगे हैं। नौबत यहां तक आ गई कि अब सफाई कर्मचारियों ने बीसलपुर पीलीभीत मार्ग पर कूड़ा डालकर आधा मार्ग कूड़े से पाट रखा है। सड़ते हुए कूड़े की उठती दुर्गंध उधर से गुजरने वाले वाहनों में बैठे यात्रियों को बहाल कर रही है।

नगर में बढ़ते गंदगी के कदमों को रोकने के लिए नगर पालिका परिषद ने करोड़ों रुपये की लागत से एक दर्जन से अधिक वाहन, ट्रैक्टर, कूड़ा ट्राली व सफाई के अन्य यंत्र खरीदे हैं। सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए पालिका के चेयरमैन डा. नूर अहमद अंसारी व पालिका की अधिशासी अधिकारी वंदना शर्मा मोटी रकम भी खर्च की गई,लेकिन कोई विशेष सुधार नहीं हो सका। गलियों, मोहल्लों में तो पूर्व से ही कूड़े के ढेर लगे रहते हैं कितु अब यह कूड़े के ढेर अब गलियों व मुहल्लों के बाद पीलीभीत शाहजहांपुर स्टेट हाईवे पर भी लगने शुरू हो गए हैं। कोतवाली से कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित दुबे भवन चौराहा के पास आधे मार्ग पर कूड़े कचरे के ढेर लगे हैं। सड़ने से उससे उठती दुर्गंध से मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही मार्ग पर लगे इस कूड़े के ढेर के कारण चौराहा पर अक्सर जाम की स्थिति भी पैदा हो रही है। उधर से गुजरने वाले आला अफसर भी इस कूड़े कचरे के ढेर को देखने के बाद इसे नजर अंदाज कर रहे हैं। सफाई निरीक्षक वीरेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि नगर से उठाकर कूड़ा जमा इस चौराहा के पास किया जाता है, जिसको बाद में बड़े वाहनों में लादकर निश्चित स्थानों पर डाला जाता है। हाल ही में हुई छुट्टियों के कारण यह कूड़े का ढेर बड़ा हो गया है। इसे शीघ्र ही उठवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी