जिला अस्पताल : वार्ड में 11 में से 6 डेंगू के मरीज

नगर में डेंगू और वायरल बुखार का प्रकोप बना हुआ है। जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड पूरी तरह से फुल है। आंकड़ों के अनुसार यहां भर्ती 11 मरीजों में से छह मरीज डेंगू के है। इसके साथ ही डेंगू आशंकित मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 06:02 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 06:05 AM (IST)
जिला अस्पताल :  वार्ड में 11 में से 6 डेंगू के मरीज
जिला अस्पताल : वार्ड में 11 में से 6 डेंगू के मरीज

फोटो 16 पीआइएलपी 10

जागरण संवाददाता, पीलीभीत: नगर में डेंगू और वायरल बुखार का प्रकोप बना हुआ है। जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड पूरी तरह से फुल है। आंकड़ों के अनुसार यहां भर्ती 11 मरीजों में से छह मरीज डेंगू के है। इसके साथ ही डेंगू आशंकित मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। जिले में अभी तक डेंगू आशंकित 37 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में डेंगू से किसी की मृत्यु नहीं हुई है। यह स्थिति तब है जबकि डेंगू आशंकित मरीजों के सैंपल भेजने में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी उजागर हो चुकी है। बरेली की सेंट्रल लैब के अफसरों ने पीलीभीत से प्राप्त खून के नमूनों की गुणवत्ता काफी खराब बताई थी, जिसके चलते इन सभी की जांच भी नहीं हो सकी। जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता फिजीशियन रमाकांत सागर ने बताया कि वार्ड में डेंगू आशंकित रोगी भर्ती रहते हैं। जिनके ब्लड सैंपल की रिपोर्ट आए बिना कुछ नहीं कहा जा सकता। डेंगू वार्ड में भर्ती रोगियों में से 8 मरीजों की जांच रिपोर्ट स्पष्ट है। 8 में से 6 मरीज डेंगू के हैं, जबकि 2 मरीजों को वायरल बुखार है। उन्होंने बताया कि इन रोगियों में से एक में डेंगू के लक्षण अधिक हैं। हालांकि उसकी प्लेटलेट्स अच्छी हैं। बाकी 5 मरीजों का डेंगू काफी हद तक रिकवर हो चुका है।

chat bot
आपका साथी