किसानों को सब्सिडी पर दिए जाएंगे 250 सोलर पंप

बीसलपुर (पीलीभीत) : शासन के निर्देश पर लखनऊ से आए उपकृषि निदेशक (चावल) ने ग्राम नवदिया सितारंगज पहुं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Feb 2018 10:44 PM (IST) Updated:Tue, 06 Mar 2018 11:59 PM (IST)
किसानों को सब्सिडी पर दिए जाएंगे 250 सोलर पंप
किसानों को सब्सिडी पर दिए जाएंगे 250 सोलर पंप

बीसलपुर (पीलीभीत) : शासन के निर्देश पर लखनऊ से आए उपकृषि निदेशक (चावल) ने ग्राम नवदिया सितारंगज पहुंचकर राष्ट्रीय कृषि जैविक विकास योजना के अन्तर्गत जैविक खेती की हकीकत जानी। उन्होंने किसानों को सुझाव देते हुए कहा कि 250 सोलर पंप सब्सिडी पर दिए जाएंगे।

लखनऊ से आए उपकृषि निदेशक चावल डॉ. रामशब्द जायसवारा ने बीसलपुर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम नवदिया सितारगंज में पहुंचकर गांव के किसानों द्वारा राष्ट्रीय कृषि जैविक विकास योजना के अन्तर्गत किसानों द्वारा की जा रही जैविक खेती का स्थलीय जायजा लिया। उन्होंने पचास चयनित ग्रामीणों द्वारा गड्ढे खोदकर तैयार की जा रही जैविक खाद देखी तथा जैविक खाद के द्वारा की जा रही फसलों का मौके पर जाकर जायजा लिया। उन्होंने किसानों के मृदा परीक्षण कार्डों का मौके पर सत्यापन किया। किसानों को बताया कि जैविक खेती करने से कम लागत में खेतों में अधिक व शुद्ध अनाज की उपज होती है साथ ही बीमारियों से भी बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों से अधिक पीलीभीत में उर्वरकों का इस्तेमाल खेतों में हो रहा है जिससे खेतों की मिट्टी की उर्वरकता दिनों घट रही है जो ¨चता का विषय है। उन्होंने बताया कि जनपद में ¨सचाई के लिए 250 सोलर पंप किसानों को सब्सिडी पर दिए जा चुके हैं तथा इतने ही सोलरपंप किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे। इस मौके पर डिप्टी डायरेक्टर देवी ¨सह, डिप्टी पीडी राजकुमार, उप संभागीय कृषि प्रसाद अधिकारी उमेश साहू तथा टैक्नीकल प्रबंधक अनिल कुमार वर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी