वाíषकोत्सव में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बिखेरी छटा

संवाद सूत्र दियोरिया (पीलीभीत) एजीएम इंटर कॉलेज बिहारीपुर हीरा के वाíषकोत्सव समारोह में बंच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Aug 2019 06:44 PM (IST) Updated:Tue, 20 Aug 2019 06:44 PM (IST)
वाíषकोत्सव में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बिखेरी छटा
वाíषकोत्सव में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बिखेरी छटा

संवाद सूत्र, दियोरिया (पीलीभीत) : एजीएम इंटर कॉलेज बिहारीपुर हीरा के वाíषकोत्सव समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह में विद्याíथयों को पुरस्कृत किया गया।

विद्यालय के संरक्षक लालता प्रसाद गंगवार ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर समारोह का शुभारंभ किया। छात्राओं ने सर्वप्रथम सरस्वती वंदना व स्वागत प्रस्तुत किया। बच्चों ने गीत, कविताएं, हास्य चुटकुले, नुक्कड़ नाटक, देशभक्ति के गीत सहित कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि मेजर पुष्पेंद्र गंगवार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में अनुशासन की बहुत महत्व है। विद्यालय में पढ़ाई करते समय अनुशासन का विशेष ध्यान रखें साथ ही हर कार्य समय पर करना सीखे, लगातार प्रयास करने से लक्ष्य को आसानी से हासिल किया जा सकता है। समापन पर बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

chat bot
आपका साथी