मामूली बात पर बवाल होते-होते बचा

मामूली बात पर जजी परिसर में बवाल होते होते बचा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 11:54 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 11:54 PM (IST)
मामूली बात पर बवाल होते-होते बचा
मामूली बात पर बवाल होते-होते बचा

जेएनएन, पीलीभीत: मामूली बात पर जजी परिसर में बवाल होते होते बचा। गनीमत रही कि पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया। पुलिस ने दर्जन भर लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में आरोपितों का शांति भंग करने के मामले में चालान कर दिया गया। घटना से वहां काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। वहीं टनकपुर हाईवे पर भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।

यह मामला सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे का है। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरिया जयभद्र निवासी संतोष गिरि उर्फ कल्लू मुकदमे के सिलसिले में टनकपुर हाईवे स्थित जजी परिसर में पहुंचा। संतोष गिरि जजी परिसर में निर्माणाधीन भवन के पास पानी पीने लगा। तभी भवन में मजदूरी कर रहे युवकों ने संतोष गिरि की चोटी देखकर अभद्र टिप्पणी कर दी। आरोप है कि संतोष गिरि ने विरोध किया तो युवकों ने उसे लात घूसों से पीटना शुरू कर दिया। कई अधिवक्ता तथा अन्य लोग संतोष गिरि को बचाने के लिए दौड़ पड़े। संतोष गिरि ने लोगों को बताया कि युवकों ने उसकी चोटी देखकरअपशब्द कहे थे। संतोष गिरि की बात सुन मौजूद लोगों में आक्रोश फैल गया। उत्तेजित लोग भवन के भीतर मजदूरी कर रहे युवकों को पीटने के लिए दौड़ पड़े। जिससे वहां भगदड़ सी मच गई। हंड्रेड डायल पुलिस तथा सिविल लाइंस चौकी का स्टाफ मौके पर पहुंच गया। लेकिन मौके के हालात देख पुलिस वाले आगे बढ़ने की हिमम्त नहीं जुटा सके। तब तक सीओ सिटी धर्म ¨सह मार्छाल मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझा-बुझाकर रोकने का प्रयास किया। इस बीच अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र तथा भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह अधिवक्ताओं को समझा बुझाकर स्थिति को संभाल लिया। घटना के कारण टनकपुर हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। अफरा-तफरी के बीच पुलिस ने दर्जन भर लोगों को पकड़कर कोतवाली पहुंचा दिया। --वर्जन--

जजी परिसर में एक वादकारी से मजदूरी कर रहे युवकों से विवाद हो गया था। पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया, अन्यथा यह विवाद तूल पकड़ सकता था। मौके से पकड़े गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। -रोहित मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक

chat bot
आपका साथी