बादल घिरे, बूंदाबांदी ने बढ़ा दी ठंड

सुबह से ही आसमान में बादल मंडराते रहे। दोपहर में सूर्यदेव पूरी तरह बादलों की आड़ में छिपे रहे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 11:10 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 11:10 PM (IST)
बादल घिरे, बूंदाबांदी ने बढ़ा दी ठंड
बादल घिरे, बूंदाबांदी ने बढ़ा दी ठंड

पीलीभीत : सुबह से ही आसमान में बादल मंडराते रहे। दोपहर में सूर्यदेव पूरी तरह बादलों की ओट में छिप गए। इस दौरान करीब दस मिनट तक बूंदाबांदी हुई। इससे मौसम में ठंड और बढ़ गई है।

मंगलवार को सुबह से ही धूप कमजोर रही। खुलकर धूप नहीं निकलने और आसमान में बादल मंडराते रहने से लोगों को अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा ठंड महसूस हुई। इसी दौरान कुछ देर की बूंदाबांदी ने ठंड में और इजाफा कर दिया। राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. शैलेंद्र ¨सह ढाका के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ से हवा के कम दबाव का क्षेत्र बन जाने से ही मौसम में इस तरह का परिवर्तन आया है। बुधवार को भी आसमान में बादल उमड़ सकते हैं। साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है। इससे अब ठंड में और बढ़ोतरी हो जाने के संकेत हैं।

chat bot
आपका साथी