शहर विधायक संजय गंगवार कोरोना संक्रमित

कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शहर विधायक संजय सिंह गंगवार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। परिचितों और समर्थकों में खलबली मच गई है। रिपोर्ट आने के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी ने शहर विधायक के आवास का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 10:26 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 10:26 PM (IST)
शहर विधायक संजय गंगवार कोरोना संक्रमित
शहर विधायक संजय गंगवार कोरोना संक्रमित

पीलीभीत,जेएनएन : कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शहर विधायक संजय सिंह गंगवार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। परिचितों और समर्थकों में खलबली मच गई है। रिपोर्ट आने के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी ने शहर विधायक के आवास का जायजा लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में शहर विधायक फिलहाल होम आइसोलेट कर दिए गए हैं। शहर विधायक की स्थिति पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी निगाह रखे हुए हैं।

तकरीबन पंद्रह दिन पहले शहर विधायक के छोटे भाई अजय सिंह गंगवार और उनकी पत्नी तथा बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, जबकि उस दौरान शहर विधायक के सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। शहर विधायक ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया था। विधायक के संक्रमित भाई तथा स्वजनों को बरेली के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के उपरांत वे सभी स्वस्थ हो गए। इन सभी की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। इस बीच शहर विधायक के जनसहयोग कार्यालय को भी बंद कर दिया गया, क्योंकि कार्यालय के संपर्क में रहे कई लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया था। शहर विधायक को बीते दिन बुखार की शिकायत हुई। शहर विधायक का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया। मंगलवार को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई। सीएमओ डॉ. सीमा अग्रवाल ने शहर विधायक के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट की पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी