शतप्रतिशत उपस्थिति पर बच्चों को वितरित कीं साइकिलें

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में विद्या भारती ब्रज प्रदेश के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें शतप्रतिशत हाजिरी वाले बच्चों को साइकिल दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 11:37 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 11:37 PM (IST)
शतप्रतिशत उपस्थिति पर बच्चों को वितरित कीं साइकिलें
शतप्रतिशत उपस्थिति पर बच्चों को वितरित कीं साइकिलें

बीसलपुर (पीलीभीत) : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में विद्या भारती ब्रज प्रदेश के तत्वावधान में द्वियजनपदीय शिशु बाल कन्या भारती प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ उपजिलाधिकारी द्वारा किया गया। शत प्रतिशत उपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की गईं।

पीलीभीत मार्ग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विद्या भारतीय ब्रज प्रदेश द्वारा शिशु बाल कन्या भारती प्रशिक्षण वर्ग के चल रहे शिविर में उपजिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि विद्या भारती विद्यालयों में विद्यार्थियों को संस्कारवान, राष्ट्रभक्त व धर्मनिष्ठ बनाने का कार्य कर रहा है जो सराहनीय है। इस मौके पर शिक्षण सत्र 2016-17 में शत प्रतिशत उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों को साइकिल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सीओ प्रवीण मलिक, प्रबंधक विष्णु गोयल, प्रधानाचार्य डॉ रविशरण ¨सह चौहान, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष महेशचंद्र अग्रवाल, सह विभाग कार्यवाह भद्रपाल गंगवार, प्रवीन गोयल, शिशु मंदिर विद्यालय के प्रधानाचार्य ईश्वर ¨सह, करूणा शंकर शुक्ला, शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश के ओमप्रकाश गंगवार, चिरौजीलाल, वीरेंद्रपाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष सिसौदिया उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी