छोटी लाइन के प्लेटफार्म पर पसरा रहा सन्नाटा

मैलानी और शाहजहांपुर रेलखंड पर मेगा ब्लाक लेने के बाद छोटी लाइन ट्रेन के प्लेटफार्म पर सन्नाटा पसरा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jun 2018 01:21 AM (IST) Updated:Fri, 01 Jun 2018 01:21 AM (IST)
छोटी लाइन के प्लेटफार्म पर पसरा रहा सन्नाटा
छोटी लाइन के प्लेटफार्म पर पसरा रहा सन्नाटा

पीलीभीत : मैलानी और शाहजहांपुर रेलखंड पर मेगा ब्लाक लेने के बाद छोटी लाइन ट्रेन के प्लेटफार्म पर सन्नाटा पसरा रहा। खानपान के स्टाल प्लेटफार्म नंबर दो पर शिफ्ट हो गए। मेगा ब्लाक होने के बाद मीटर गेज के सवारी गाड़ी के डिब्बों को भेजने का काम किया गया। डीआरएम निरीक्षण यान डिब्बे को मैलानी भेज दिया गया। इस तरह मीटर गेज की यादें ही रह जाएंगी।

तराई के पीलीभीत जनपद में 127 साल पहले मीटर गेज की ट्रेन का शुभारंभ हुआ था। मीटर गेज की ट्रेन पहाड़ वालों के लिए लाइफ लाइन के रूप में काम कर रही थी, जो 30 मई को बंद हो गई। पीलीभीत-मैलानी व पीलीभीत-शाहजहांपुर रेलखंड पर मेगा ब्लाक लिया जा चुका है। मीटर गेज रेलखंड पर मेगा ब्लाक लिए जाने से रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसरा रहा। प्लेटफार्म नंबर एक पर कुछ यात्रियों की रौनक जरूर रही, लेकिन छोटी लाइन प्लेटफार्म पर कोई यात्री नजर नहीं आए। प्लेटफार्म नंबर चार पर खानपान का ठेला लगाने वाले दुकानदारों ने प्लेटफार्म नंबर दो का रुख कर लिया। अब प्लेटफार्म नंबर दो पर दुकानदारों ने खानपान का ठेला लगा लिया, जहां से टनकपुर दिशा की ओर ट्रेनों को रवाना किया जाता है। गुरुवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार से मीटर गेज के डिब्बों को मैलानी भेजने का काम किया गया। डीआरएम का निरीक्षण यान दोपहर 12:06 बजे रवाना मैलानी के लिए रवाना किया। अनुपयुक्त रैक को स्टेशन परिसर में रखा गया। स्टेशन अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि मेगा ब्लाक हो जाने के बाद 22 रैक, सात पॉवर (इंजन), एक इंस्पेक्शन डिब्बे को मैलानी भेज दिया गया है। कुछ डिब्बों को रोका गया है। उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। रेल पटरियों को उखाड़ने का काम निर्माण सेक्शन स्तर से किया जाएगा। सब्जी विक्रेताओं की बिक्री हुई कम

रेलवे स्टेशन के समीप सब्जी मंडी लगती है। जिला मुख्यालय पर सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यालयों में हजारों की संख्या में दैनिक यात्री काम करते थे। शाम के समय स्टेशन जाते समय जरूरत के अनुसार सब्जी खरीद कर ले जाते थे। अब छोटी लाइन की ट्रेन बंद हो जाने से सब्जी विक्रेताओं के व्यवसाय पर फर्क पड़ा है। सब्जी की बिक्री कम हो गई। अंतिम बार किया गया ¨वडो इंस्पेक्शन

पीलीभीत-शाहजहांपुर रेलखंड के अमान परिवर्तन कार्य के लिए 30 मई को रेल संचालन बंद कर दिया गया था। उसी दिन इज्जतनगर मंडल के डीआरएम दिनेश कुमार ¨सह ने शाहजहांपुर तक निरीक्षण वाहन से ¨वडो इंस्पेक्शन किया। इसके बाद इंस्पेक्शन वाहन को मैलानी को भेज दिया गया। अब सिर्फ मैलानी से बहराइच रेलखंड मीटर गेज रह गया है।

chat bot
आपका साथी