मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव ने किए उद्गम स्थल के दर्शन

मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मृत्युंजय नारायण ने नैनीताल से लखनऊ जाते समय सपरिवार गोमती उद्गम स्थल पहुंचकर मां गोमती मंदिर में दर्शन किये। उन्होंने उद्गम के विकास में सहयोग का आश्वासन दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 May 2019 09:50 PM (IST) Updated:Fri, 10 May 2019 09:50 PM (IST)
मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव ने किए उद्गम स्थल के दर्शन
मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव ने किए उद्गम स्थल के दर्शन

कलीनगर (पीलीभीत) : मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मृत्युंजय नारायण ने नैनीताल से लखनऊ जाते समय सपरिवार गोमती उद्गम स्थल पहुंचकर मां गोमती मंदिर में दर्शन किये। उन्होंने उद्गम के विकास में सहयोग का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव मृत्युंजय नारायण कुछ वर्षों पहले पीलीभीत में जिलाधिकारी पद पर रह चुके हैं। उन्होंने जिलाधिकारी रहते हुए उद्गम स्थल के विकास के प्रयास किए थे। शुक्रवार को नैनीताल से सपरिवार लौटते समय वह माधोटांडा स्थित गोमती उद्गम स्थल पहुंचे । प्रधान के पति राममूर्ति सिंह ने प्रमुख सचिव से गोमती के विकास में सहयोग की बात कही जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया। इस अवसर पर एडीएम, उपजिलाधिकारी पूरनपुर चंद्रभानु सिंह व सीओ कमल सिंह तहसीलदार विजय कुमार त्रिवेदी, राइस मिल एसोसिएशन के एसएस छीना, विजयपाल , धनीराम कश्यप, रामौतार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी