आसमान उमड़े बादल, हुई बूंदाबांदी

सुबह के समय अचानक आसमान पर घने बादल उमड़ आए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Apr 2018 12:32 AM (IST) Updated:Sat, 21 Apr 2018 12:32 AM (IST)
आसमान उमड़े बादल, हुई बूंदाबांदी
आसमान उमड़े बादल, हुई बूंदाबांदी

पीलीभीत : सुबह के समय अचानक आसमान पर घने बादल उमड़ आए। कुछ ही देर में बूंदाबांदी होने लगी लेकिन फिर बादल छंट गए और तेज धूप खिली। दोपहर बादल से फिर बादल उमड़ने शुरू हो गए। सायं को हवाओं के साथ फिर बूंदाबांदी हुई। मौसम का रुख देखकर किसानों ने गेहूं की कटाई का कार्य तेज कर दिया है। पिछले दिनों आंधी-बारिश के कारण अनेक किसानों के खेतों में पकी खड़ी गेहूं की फसल गिर गई थी, जिससे उन किसानों को नुकसान उठाना पड़ा।

मौसम का रुख बार-बार किसानों को डरा रहा है। गुरुवार की रात में काफी उमस रही लेकिन शुक्रवार को सुबह एकाएक आसमान पर बादल उमड़ आए। इससे किसानों के दिलों की धड़कने तेज हो उठीं। क्योंकि अभी गेहूं फसल की कटाई चल रही है। साथ ही किसानों को पशुओं के चारे के रूप में भूसा भी सुरक्षित करना है। हालांकि गनीमत रही सिर्फ बूंदाबांदी के बाद बादल छंट गए। इसके बाद तो धूप में काफी तेजी रही लेकिन शाम ढलने से पहले ही फिर आसमान पर बादल छा गए और बूंदाबांदी होने लगी। कछ देर बाद बूंदाबांदी थम गई और बादल भी छंटने लगे लेकिन हवा चलती रही। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।

पूरनपुर : सुबह से दोपहर तक आसमान पूरी तरह साफ रहा। साथ ही अच्छी खासी गर्मी रही लेकिन बाद में अचानक आसमान पर बादल छा गए। बारिश तो नहीं हुई लेकिन मौसम का रुख देखकर किसान परेशान हो उठे। क्योंकि पिछले दिनों आंधी-बारिश से गेहूं की फसल को काफी नुकसान हो चुका है। लिहाजा किसानों ने अपने खेतों से गेहूं की कटाई का कार्य तेज कर दिया है।

बीसलपुर : दिन में बार-बार आसमान पर बादल उमड़ते रहे। इससे किसानों की ¨चता बढ़ गई। क्षेत्र में अभी ज्यादातर किसानों के खेतों में गेहूं की कटाई नहीं हो सकी है। ऐसे में आंधी-बारिश की स्थिति आने पर गेहूं की फसल खराब हो जाने का अंदेशा रहता है लेकिन गनीमत रही कि न तो आंधी आई और न ही बारिश हुई।

chat bot
आपका साथी