चादरपोशी में उमड़े अकीदतमंद

खानकाह हसनी मकसूदी जहांगीरी में ह•ारत सूफी मकसूद हसन शाह रहमतुल्लाह अलैह के चल रहे चार रो•ा छठवां सालाना उर्स के मौके पर दूसरे दिन दरगाह मकसूदुल औलिया पर सज्जादानशीन ह•ारत सूफी शाकिर मियां की जानिब से सरकारी चादरपोशी की गई। सैकड़ों की तादाद में अकीदतमंद शामिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 10:25 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 10:25 PM (IST)
चादरपोशी में उमड़े अकीदतमंद
चादरपोशी में उमड़े अकीदतमंद

संवाद सहयोगी, अमरिया (पीलीभीत) : खानकाह हसनी मकसूदी जहांगीरी में ह•ारत सूफी मकसूद हसन शाह रहमतुल्लाह अलैह के चल रहे चार रो•ा छठवां सालाना उर्स के मौके पर दूसरे दिन दरगाह मकसूदुल औलिया पर सज्जादानशीन ह•ारत सूफी शाकिर मियां की जानिब से सरकारी चादरपोशी की गई। सैकड़ों की तादाद में अकीदतमंद शामिल हुए। इसके बाद बरखेड़ा बीसलपुर नवाबगंज हाफिज गंज हरहरपुर बहेड़ी रामपुर मुरादाबाद काफी दूर दूर से अकीदतमंद ने सैकड़ों की तादाद में शामिल होकर मजार शरीफ पर चादर चढ़ाकर अकीदत का इजहार किया। सज्जादानशीन की जानिब से सभी जायरीनों व क्षेत्र के लोगों के लिए दुआ की गई। इस दौरान बरखेड़ा चैयरमेन पति जमील अहमद सूफी सरफराज अहमद सूफी असलम मकसूदी कारी अजीमुद्दीन तारिक जमाल पूर्व प्रधान सज्जाद हुसैन सूफी मरगूब हुसैन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी