गरीबों के घरों में खुशहाली ला रही मोदी सरकार :वरुण

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश में गरीबों की भलाई के लिए तमाम योजनाएं संचालित की हैं। गरीबों का जीवन स्तर सुधर रहा है। केंद्र सरकार हर गरीब के घर में खुशहाली लाने का भरसक प्रयास कर रही है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि केंद्र की योजनाओं को घर-घर से पहुंचाने का काम करें।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jan 2020 11:24 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 06:08 AM (IST)
गरीबों के घरों में खुशहाली ला रही मोदी सरकार :वरुण
गरीबों के घरों में खुशहाली ला रही मोदी सरकार :वरुण

संवाद सहयोगी, अमरिया (पीलीभीत): भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश में गरीबों की भलाई के लिए तमाम योजनाएं संचालित की हैं। गरीबों का जीवन स्तर सुधर रहा है। केंद्र सरकार हर गरीब के घर में खुशहाली लाने का भरसक प्रयास कर रही है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि केंद्र की योजनाओं को घर-घर से पहुंचाने का काम करें।

भाजपा सांसद वरुण गांधी सोमवार को दो दिवसीय दौर पर पहुंचने पर मुडलिया गौसू में पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। सांसद ने फुलय्या, बगनेरा, बांसखेड़ा, निसावा निसंइया, गोपालनगर, सिरसा, चठिया, मुगलाखेड़ा, भैसहा, तुमड़िया, तुरकुनिया, करगैनी, भूरकोनी, हरहरपुर हसन दीनारपुर बरा विक्रम परेवा वैश्य आदि लगभग डेढ़ दर्जन गांवों में दौरा कर लोगों की जनसमस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों से उनका तीस साल पुराना रिश्ता है। कहा कि हमने कभी भी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और न ही कभी किसी से एक पैसा लिया, बल्कि ईमानदारी के साथ काम किया है। क्षेत्र का कोई भी नेता सभा में खड़े होकर यह बात नहीं कह सकता है कि हम ईमानदार हैं, लेकिन वह (वरुण) कह रहे हैं। हमने हर समुदाय के लोगों की ईमानदारी से मदद की है। पीलीभीत की जनता ने हमेशा प्यार दिया है। लोग पिछले समय को भूलकर आने वाले समय को देखें। इस अवसर पर सांसद के मीडिया प्रभारी एमआर मलिक, ग्राम प्रधान सर्वजीत सिंह सब्बा, बल्देव सिंह, सतनाम सिंह, मोहन लाल, शब्बू, मखदूम अहमद आदि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी