पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं परिजन

दूध में जहर देकर एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या के मामले में परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान लगा दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jan 2019 11:02 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jan 2019 11:02 PM (IST)
पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं परिजन
पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं परिजन

पीलीभीत : दूध में जहर देकर एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या के मामले में परिजनों ने पुलिस के दावे पर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों ने अन्य आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी तथा पूरी नकदी व जेवरात बरामद नहीं किए जाने के विरोध में धरना देने और हाईवे पर जाम लगाने की चेतावनी दी है।

मृतक बेगराज के पुत्र चेतराम व नरेश कुमार का कहना है कि पकड़े गए आरोपित गुलशेर से पौने चार लाख की नकदी बरामद हुई। उसने पुलिस से कह दिया कि पांच लाख रुपये ही घर से लूटे थे। पुलिस ने उसकी बात पर भरोसा भी कर लिया घर में सात लाख रुपये रखे थे। आरोपित पूरी रकम के साथ ही एक लाख के जेवरात भी ले गए लेकिन शेष रकम और जेवरात बरामद करने के लिए पुलिस कुछ नहीं कर रही। आरोपित का चालान करने में जल्दबाजी दिखाई गई। उसे न्यायालय से रिमांड पर लेकर और पूछताछ होनी चाहिए थी। नरेश ने कहा कि वे लोग शनिवार को एसपी से मिलेंगे। इसके बाद कई गांवों के ग्रामीणों को लेकर एसपी कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। सभी आरोपित जल्द पकड़े जाएं और उन्हें सख्त सजा दिलाने की कार्रवाई होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी