स्टेशन रोड बाजार में ध्वस्त किया अतिक्रमण

शहर के बाजारों में आवागमन को सुगम बनाने के मकसद से चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दूसरे दिन गुरुवार को नगर पालिका की जेसीबी ने स्टेशन रोड बाजार में फुटपाथ पर स्थित कब्जों को ध्वस्त किया। इस दौरान जेसीबी से एक दुकान का शटर टूटने से मौजूद व्यापारी भड़क गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Feb 2020 11:02 PM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 11:02 PM (IST)
स्टेशन रोड बाजार में ध्वस्त किया अतिक्रमण
स्टेशन रोड बाजार में ध्वस्त किया अतिक्रमण

जागरण संवाददाता, पीलीभीत : शहर के बाजारों में आवागमन को सुगम बनाने के मकसद से चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दूसरे दिन गुरुवार को नगर पालिका की जेसीबी ने स्टेशन रोड बाजार में फुटपाथ पर स्थित कब्जों को ध्वस्त किया। इस दौरान जेसीबी से एक दुकान का शटर टूटने से मौजूद व्यापारी भड़क गए। मौके पर मौजूद तहसीलदार सदर ने किसी तरह समझाबुझाकर व्यापारियों को शांत करा दिया। हालांकि पूरे समय बाजार में अफरा तफरी का माहौल रहा।

शहर के बाजारों में अतिक्रमण के कारण प्राय: लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार सिंह ने नगर पालिका प्रशासन को रोस्टर दिया है। जिसके तहत बुधवार से यहां अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया है। बुधवार को कोतवाल से छिपियान मस्जिद चौराहा तक अभियान चलाया गया। दूसरे दिन गुरुवार को दोपहर शहर के छिपियान मस्जिद चौराहा से चावला चौराहा तक सड़क के दोनों ओर फुटपाथ पर स्थित कब्जों को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। अब यह अभियान चावला चौराहा से थाना सुनगढ़ी तक चलाया जाएगा। अभियान का समय भी दोपहर से शाम चार बजे तक निर्धारित किया है।

चावला चौराहा के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा था। इस दौरान क्रॉकरी की दुकान के आगे नाले के ऊपर बनी पक्की स्लैब तोड़ते वक्त दुकान का शटर भी टूट गया। व्यापारी आफाक अहमद पालिका के कर्मचारियों कड़ी नाराजगी जताने लगे। मामला मौके पर मौजूद सदर तहसीलदार विवेक मिश्र के पास पहुंचा तो उन्होंने व्यापारियों को समझा दिया। साथ ही जेसीबी चालक को भी सावधानी बरतने के निर्देश दिए। व्यापारियों ने स्वंय हटाया अतिक्रमण

अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान जहां व्यापारियों में गुस्सा देखा गया वहीं कई व्यापारियों ने पालिका के अभियान में सहयोग करते हुए स्वयं भी अतिक्रमण हटाया। जहां दुकानदार अतिक्रमण हटाए जाने के विरोध में पालिका के कर्मचारियों से भिड़ रहे थे, वहीं दुकानदार पालिका का सहयोग करते हुए भी दिखाई दिए।

chat bot
आपका साथी