करंट से एक दर्जन बराती झुलसे

ृ द्वारचार के लिए जा रही दूल्हे की सवारी बग्घी का ऊपरी सिरा झूलती विद्युत लाइन से छू गईजिससे एक दर्जन बराती झुलस गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Mar 2019 12:01 AM (IST) Updated:Mon, 04 Mar 2019 12:01 AM (IST)
करंट से एक दर्जन बराती झुलसे
करंट से एक दर्जन बराती झुलसे

दियोरिया (पीलीभीत) : द्वारचार के लिए जा रही दूल्हे की सवारी बग्घी का ऊपरी सिरा झूलती विद्युत लाइन से छू गया,जिससे लगभग एक दर्जन बराती करंट से झुलस गए। गनीमत रही कि दूल्हा बच गया। हादसे के बाद बरात में अफरातफरी मच गई। लोगों ने आनन फानन करंट से झुलसे लोगों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। चार लोगों की हालत गंभीर बताते हुए रेफर कर दिया गया है।

ग्राम मदारी निवासी श्रीकृष्ण के बेटा जितेंद्र कुमार की बरात शनिवार की रात 9 बजे पड़ोस के ग्राम मोहम्मदपुर में देव नारायन के घर धूमधाम से जा रही थी, उनकी पुत्री पूनम के साथ जितेंद्र का विवाह तय हुआ था। बरात जब गांव के मार्ग पर घूम रही थी तभी झूलती विद्युत लाइन के तार उस बग्घी के ऊपरी सिरे से छू गए। दूल्हा उसी बग्घी में सवार था। लाइन में करंट प्रवाहित होने से बग्घी ले जा रहे घोड़े की मौके पर ही मृत्यु हो गई। रोशनी के लिए गमला उठाकर ले जा रहे बीसलपुर के मुहल्ला दुर्गा प्रसाद निवासी धमेंद्र कुमार, सुमित, हरीश, शिवकुमार, ब़ृजेश, अरविद, रजनीश, विशाल, कुनाल समेत लगभग एक दर्जन लोग झुलस गए। दूल्हे ने बग्घी से कूदकर जान बचा ली। इस दौरान बरात में अफरा तफरी मच गई। झुलसे हुए लोगों को उपचार के लिए बीसलपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। धमेंद्र सिंह, हरीश व शिवकुमार की हालत चिताजनक होने के कारण उन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। विद्युत उपखंड कार्यालय में हादसे की सूचना दे दी गई तब सप्लाई को बंद कर दिया गया। हादसे के कारण विवाह रस्में काफी देर से हो सकी। कहीं पर विद्युत लाइनें काफी पुरानी हो जाने के कारण नीचे लटकने लगी हैं। इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजकर बजट मांगा गया है। बजट मिलने के बाद ऐसी सभी लाइनों को बदलवा दिया जाएगा।

-आनंद बाबू, विद्युत उपखंड अधिकारी।

chat bot
आपका साथी