कार व गन्ने की ट्रॉली में भिड़त, नौ घायल

पीलीभीत : टनकपुर हाईवे पर सोमवार देर रात को एक गन्ने की टैक्टर-ट्रॉली और आगे पीछे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Feb 2018 11:05 PM (IST) Updated:Tue, 13 Feb 2018 11:05 PM (IST)
कार व गन्ने की ट्रॉली में भिड़त, नौ घायल
कार व गन्ने की ट्रॉली में भिड़त, नौ घायल

पीलीभीत : टनकपुर हाईवे पर सोमवार देर रात को एक गन्ने की टैक्टर-ट्रॉली और आगे पीछे चल रही दो कारों की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारे कुचल गईं। कार सवार नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने 108 एंबुलेंस के जरिए घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी पंकज, गगन, कार्तिक, शिवम्, अंजू और अवी किसी काम से कार से हल्द्वानी से पीलीभीत आ रहे थे। पीछे कोतवाली क्षेत्र के नकटादाना चौराहा निवासी जेम्स मैसी कार से तमिलनाडु के फादर डोमीनिक और शहर के देवेश बंसल किसी काम से काठगोदाम गए थे। सोमवार को देर रात लौटते वक्त करीब ग्यारह बजे टनकपुर हाईवे पर पिपरिया आगरू के पास गन्ने से लदी टैक्टर-ट्रॉली और कार भिड़ंत हो गई। कार बुरी तरह से कुचल गई। कार से पीछे से चल रही कार भी उसे में जा घुसी जिसमें दोनों कारों में सवार नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों की हालत नाजुक होने पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हल्द्वानी रेफर कर दिया। एसओ न्यूरिया रविन्द्र वर्मा ने बताया कि कल देर रात हाईवे पर एक्सीडेंट हुआ था। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अभी तक किसी ने भी कोई तहरीर नहीं दी है।

chat bot
आपका साथी