पीएचसी के स्वास्थ्य कर्मी समेत 62 नए संक्रमित

कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। यह जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिता का सबब बना हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 10:15 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 10:15 PM (IST)
पीएचसी के स्वास्थ्य कर्मी समेत 62 नए संक्रमित
पीएचसी के स्वास्थ्य कर्मी समेत 62 नए संक्रमित

पीलीभीत,जेएनएन: कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। यह जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिता का सबब बना हुआ है। गुरुवार सुबह पोर्टल पर 21 मरीजों का डाटा अपडेट किया गया। 17 पॉजिटिव केस आरटी-पीसीआर, 1 एंटीजन टेस्ट व दो ट्रूनैट मशीन से जांच में पॉजिटिव पाया गया। गुरुवार को दिन भर हुए एंटीजन टेस्ट व ट्रूनैट मशीन से जांच में 41 अन्य संक्रमित मरीज सामने आए जिसमें 40 केस एंटीजन किट से व एक ट्रूनैट मशीन से पॉजिटिव पाया गया।

पूरनपुर व माधोटांडा क्षेत्र में 205 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें 13 संक्रमित मरीज सामने आए। पूरनपुर से 136 आरटी-पीसीआर सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए। बीसलपुर में 125 लोगों का एंटीजन टेस्ट हुआ जिसमें 11 संक्रमित मरीज पाए गए। साथ ही, 32 आरटी-पीसीआर सैंपल एकत्र कर जांच के लिए भिजवाए गए। बरखेड़ा में 111 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें 2 संक्रमित मरीज सामने आए। बरखेड़ा सीएचसी पर 50 लोगों का आरटी-पीसीआर सैंपल एकत्र किया गया। ललौरीखेड़ा पीएचसी पर 100 लोगों का एंटीजन टेस्ट हुआ जिसमें तीन संक्रमित मरीज पाए गए। ललौरीखेड़ा पीएचसी पर 35 आरटी-पीसीआर सैंपल भी एकत्र किए। न्यूरिया सीएचसी पर 102 एंटीजन टेस्ट में चार पॉजिटिव पाए गए। साथ ही 42 आरटी-पीसीआर सैंपल एकत्र किए गए। अर्बन पीएचसी जोशीटोला, पीलीभीत की टीम ने सदर तहसील एवं कोषागार के पीछे स्थित चपरासी कालोनी में कोविड 19 एन्टीजन टेस्ट किए। जिसके तहत 147 लोगों की जाँच की गई। जिनमें दो कोरोना पाजिटिव पाये गये । टीम में रविन्द्र पाण्डेय एलटी, तेजप्रकाश फार्मासिस्ट सतीश कुमार और अरविद कुमार शामिल थे ।

बीसलपुर : ब्लाक प्रमुख के परिवार के चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। होम आइसोलेट कराया गया है। ब्लाक प्रमुख के पुत्र, पुत्रवधू, पौत्री सहित परिवार के चार लोग कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें बरेली स्थित आवास में होम आइसोलेट कराया गया है। इसके अलावा ग्राम परसिया में दो ग्रामीण कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी