जनपद की चीनी मिलों पर 41901.29 लाख बकाया

जनपद की चारों चीनी मिलों पर किसानों को 41901.29 लाख रुपये बकाया चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 May 2018 10:25 PM (IST) Updated:Fri, 18 May 2018 10:25 PM (IST)
जनपद की चीनी मिलों पर 41901.29 लाख बकाया
जनपद की चीनी मिलों पर 41901.29 लाख बकाया

पीलीभीत : जनपद की चारों चीनी मिलों पर किसानों को 41901.29 लाख रुपये बकाया चल रहा है, जिसका मूल्य भुगतान नहीं हो सका है। मूल्य भुगतान मामले में एलएच चीनी मिल की स्थिति बेहतर रही। इस मिल ने 78.62 प्रतिशत भुगतान किया है। चीनी मिलों को जल्द भुगतान करने के निर्देश दिए गए।

एलएच चीनी मिल, बजाज ¨हदुस्थान लिमिटेड बरखेड़ा, दि किसान सहकारी चीनी मिल पूरनपुर, दि किसान सहकारी चीनी मिल बीसलपुर संचालित हो रही है। मझोला चीनी मिल तकनीकी खराबी से कई सालों से बंद पड़ी है, जिसको शुरू कराने की कवायद चल रही है। अगले पेराई सत्र में उम्मीद जताई जा रही है कि मिल शुरू हो जाएगी। गन्ना कैलेंडर के मुताबिक, चीनी मिल अमूमन छह माह तक चलती है। इस बार संभावित तिथि को चीनी मिलें पार कर गई। गन्ना भुगतान मामले में चीनी मिलें काफी सुस्त है। शासन के निर्देश है कि चौदह दिन के अंदर किसानों के खातों में मूल्य भुगतान पहुंच जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। अभी भी जनपद की चारों चीनी मिलों पर कुल 41901.29 लाख रुपये किसानों का बकाया है, जिसमें एलएच चीनी मिल पर 12529.11 लाख रुपये, बीसलपुर मिल पर 5688.72 लाख रुपये, पूरनपुर मिल पर 4093.48 लाख रुपये, बरखेड़ा मिल पर 19589.98 लाख रुपए बकाया शामिल है। अगर मूल्य भुगतान प्रतिशत पर नजर डालें, तो एलएच चीनी मिल ने 78.62 प्रतिशत भुगतान किया, तो बीसलपुर ने 51.30 प्रतिशत, पूरनपुर ने 54.64 प्रतिशत, बरखेड़ा ने 45.07 प्रतिशत भुगतान किया। गन्ना विभाग के अधिकारी के मुताबिक चीनी मिलों को भुगतान के बारे में पत्र भेजा जा चुका है। किसानों को भुगतान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी