कमजोर बच्चों को मिलेगी बेहतर शिक्षा

पीलीभीत : माध्यमिक स्कूलों में कक्षा नौ में प्रवेश लेने वाले कमजोर विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jun 2017 10:27 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jun 2017 10:27 PM (IST)
कमजोर बच्चों को मिलेगी बेहतर शिक्षा
कमजोर बच्चों को मिलेगी बेहतर शिक्षा

पीलीभीत : माध्यमिक स्कूलों में कक्षा नौ में प्रवेश लेने वाले कमजोर विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। ऐसे विद्यार्थियों को विज्ञान, गणित, अंग्रेजी विषयों में पारंगत किया जाएगा। इसके लिए तीन शिक्षक मास्टर ट्रेनर बनाए गए हैं।

जिलेभर के राजकीय, सहायता प्राप्त, वित्तविहीन स्कूल पहली जुलाई को खुल जाएंगे। स्कूल खुलते ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएंगे। कक्षा नौ में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए जिले के स्कूलों में उपचारात्मक शिक्षण योजना लागू कर दी गई है। प्रवेश लेने के बाद कमजोर बच्चों को मास्टर ट्रेनर के माध्यम से विशेष शिक्षा दी जाएगी। ऐसे बच्चों को विशेष शिक्षा दी जाएगी, जिनकी विज्ञान, गणित, अंग्रेजी कमजोर होगी। इन विषयों में दक्षता कम होगी। योजना 45 दिन की होगी, जो 15 जुलाई से 30 अक्टूबर तक संचालित होगी। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के प्रभारी पीएन मेहरोत्रा ने बताया कि उपचारात्मक शिक्षण योजना के लिए तीन शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में चयनित किया गया है, जिन्हें लखनऊ में दस जुलाई से प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण लेने के बाद विद्यार्थियों को पढ़ाने का काम करेंगे। इन विषयों को कंठस्थ कराने का काम किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी