मतदान करने के लिए लिया संकल्प

पीलीभीत : गांधी स्टेडियम रोड स्थित भारत स्काउट गाइड संस्था कार्यालय पर मतदाता जागरूकता समारोह का आयो

By Edited By: Publish:Sun, 22 Jan 2017 09:56 PM (IST) Updated:Sun, 22 Jan 2017 09:56 PM (IST)
मतदान करने के लिए लिया संकल्प
मतदान करने के लिए लिया संकल्प

पीलीभीत : गांधी स्टेडियम रोड स्थित भारत स्काउट गाइड संस्था कार्यालय पर मतदाता जागरूकता समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें स्काउट मास्टर व स्वयंसेवकों ने मतदान करने का संकल्प लिया। जनसंपर्क कर लोगों को वोट देने के लिए जागरूक किया जाएगा।

स्काउट संस्था के जिला मुख्यायुक्त व गुरुनानक पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करनापुर शाहगढ़ के प्रधानाचार्य डॉ.राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता समारोह आयोजित किया गया। संस्था के संरक्षक करुणा शंकर शुक्ल ने स्काउट मास्टर, प्रधानाचार्य, रिटायर्ड प्रधानाचार्य व स्वयंसेवकों को मतदान करने की शपथ दिलाई। समारोह में मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने का संकल्प लिया। संकल्प लिया गया कि डोर-टू-डोर संपर्क कर लोगों को वोट देने के लिए जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर डॉ.धनपाल शर्मा, रमाकांत शर्मा, लक्ष्मीकांत शर्मा, सतेंद्र मोहन शर्मा, तोताराम गंगवार, जय ¨सह, वीर ¨सह, अखलाक हसन खां, ब्रह्म शंकर गंगवार सेवाराम, हबीब अहमद, अर¨वद किशोर शुक्ल, वेद प्रकाश शुक्ल, सतीश गंगवार, एसपी ¨सह यादव, सचिन सक्सेना आदि मौजूद रहे।

सनातन धर्म बांके बिहारी राम इंटर कॉलेज में जिला विज्ञान क्लब की ओर से मतदाता जागरूकता सप्ताह के तहत गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें मतदान की महत्ता के बारे में जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य ब्रह्मशंकर गंगवार ने कहा कि 15 फरवरी को माता-पिता के साथ वोट डालने के लिए अवश्य जाएं, जिससे अच्छे जन प्रतिनिधि का चयन किया जा सकेगा। छात्रों को संकल्प पत्र वितरित किए गए। गोष्ठी में उप प्रधानाचार्य ओम प्रकाश वर्मा, चंद्रपाल गंगवार, शिवदत्त पांडेय, भवानी शंकर शर्मा आदि रहे।

उच्च प्राथमिक विद्यालय बरहा में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें दिव्यांशी, पूजा, सोनम, करन, सलोनी, सीमा, मोरकली, हसन, गिरिजा, मनोज, ¨रकी, राधा, वर्षा, हेमंत, नीरज, अभिषेक, हेमलता ने प्रतिभाग किया। ममता गंगवार व संतोष खरे ने छात्र-छात्राओं से संकल्प पत्र भरवाए। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक गंगाराम, मीनाकुमारी, विजेता, शाहजहां बेगम, लक्ष्मी, किरन, अजय गुप्ता, दिनेश, शैलेंद्र, करुणा गौड़, निधि अग्रवाल, गुंजन आदि मौजूद रहीं। अंत में एलके शर्मा ने आभार जताया।

chat bot
आपका साथी