टनकपुर रेलखंड के काम ने पकड़ी रफ्तार

पीलीभीत : पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के तहत पीलीभीत-टनकपुर रेल खंड को ब्रॉडगेज में तब्दील करन

By Edited By: Publish:Sun, 22 Jan 2017 09:49 PM (IST) Updated:Sun, 22 Jan 2017 09:49 PM (IST)
टनकपुर रेलखंड के काम ने पकड़ी रफ्तार
टनकपुर रेलखंड के काम ने पकड़ी रफ्तार

पीलीभीत : पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के तहत पीलीभीत-टनकपुर रेल खंड को ब्रॉडगेज में तब्दील करने का काम तेजी से किया जा रहा है, जिससे समय पर बड़ी रेल लाइन की ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा सकेगा। शहर के माधोटांडा रेलवे क्रा¨सग गेटमैन कक्ष का निर्माण कार्य किया जा रहा है। दो माह बाद ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

पीलीभीत से टनकपुर रेलखंड की लंबाई 61 किलोमीटर की है, जिसका निर्माण दो चरणों में पूरा कराया जा रहा है। प्रथम चरण में मझोला पकड़िया रेलवे स्टेशन तक निर्माण कार्य पूरा किया जाना है, इसके बाद टनकपुर तक कार्य किया जाना है। पिछले दिनों पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबंधक राजीव मिश्र ने डीआरएम इज्जतनगर मंडल निखिल पांडेय के साथ ¨वडो इंसपेक्शन किया था। इसके बाद अफसरों को निर्माण कार्य तेज गति से करने के कड़े निर्देश दिए थे। इस निरीक्षण के बाद निर्माण कार्यों में तेजी आ गई। वर्तमान में नई रेल पटरियों को डालने का काम किया जा रहा है, जो आने वाले कुछ महीनों में पूरा हो जाएगा। शहर के माधोटांडा रेलवे क्रा¨सग पर गेटमैन कक्ष का निर्माण किया जा रहा है, जो ब्रॉडगेज के हिसाब से बनाया जा रहा है। इसी तरह टनकपुर रेल खंड के न्यूरिया हुसैनपुर, मझोला पकड़िया, बनवसा, टनकपुर आदि स्टेशनों पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। रेल अफसरों के मुताबिक, पीलीभीत-टनकपुर रेल खंड पर निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है। आने वाले समय में रेल पटरियों को बराबर करने वाली मशीन काम करेगी। ट्रैक पर पत्थरों को बराबर कराया जाएगा। मार्च में पीलीभीत से मझोला पकड़िया तक बड़ी रेल लाइन की ट्रेन शुरू करा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी