दिल्ली, लखनऊ व इलाहाबाद से जुड़े पीलीभीत जंक्शन

पीलीभीत : पूर्वोत्तर रेलवे के पीलीभीत स्टेशन से ब्रॉडगेज की गाड़ियों का संचालन शुरू हो गया। रेलवे स्

By Edited By: Publish:Thu, 15 Dec 2016 12:17 AM (IST) Updated:Thu, 15 Dec 2016 12:17 AM (IST)
दिल्ली, लखनऊ व इलाहाबाद से जुड़े पीलीभीत जंक्शन

पीलीभीत : पूर्वोत्तर रेलवे के पीलीभीत स्टेशन से ब्रॉडगेज की गाड़ियों का संचालन शुरू हो गया। रेलवे स्टेशन को दिल्ली, लखनऊ व इलाहाबाद से जोड़ा जाना चाहिए, तभी सच्चे अर्थों में ब्रॉडगेज का लाभ मिल सकेगा। पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सैर करने के लिए भी टूरिस्ट आएंगे।

पीलीभीत-भोजीपुरा-बरेली सिटी तक बड़ी रेल लाइन पर ट्रेन दौड़नी शुरू हो गई है। पांच जोड़ी ट्रेनों में से एक जोड़ी ट्रेन को पीलीभीत से बरेली सिटी तक रखा गया है। शेष चार जोड़ी ट्रेनों का संचालन इज्जतनगर स्टेशन तक किया जाएगा। लोगों के मुताबिक पीलीभीत स्टेशन को दिल्ली, लखनऊ, इलाहाबाद समेत कई स्टेशनों से जल्द जोड़ा जाना जरूरी है, तभी यात्रियों को बड़ी लाइन की ट्रेन का लाभ मिल सकेगा। इज्जतनगर व बरेली सिटी तक ट्रेन संचालन होगा तो देश के अन्य भागों से लोग जनपद में कैसे आ सकेंगे। अगर रेलवे स्टेशन अन्य स्टेशनों से जुड़ जाए तो मालभाड़ा आसानी से आ पाएगा।

chat bot
आपका साथी