आग ताप रहे ग्रामीणों पर बाघ ने लगाई छलांग

पीलीभीत : भाकियू नेता के घर के सामने आग ताप रहे ग्रामीण बाघ के हमले में बाल-बाल बच गए। ग्रामीणों के

By Edited By: Publish:Sat, 03 Dec 2016 10:42 PM (IST) Updated:Sat, 03 Dec 2016 10:42 PM (IST)
आग ताप रहे ग्रामीणों पर बाघ ने लगाई छलांग

पीलीभीत : भाकियू नेता के घर के सामने आग ताप रहे ग्रामीण बाघ के हमले में बाल-बाल बच गए। ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ खेतों की ओर चला गया। इसकी सूचना वनाधिकारी को दिए जाने के बाद कोई भी वनकर्मी गांव नहीं आया। इससे लोगों में रोष है। वहीं खुलेआम जंगल के बाहर घूम रहे आदमखोर बाघ की दहशत से ग्रामीणों ने खेतों पर जाना बंद कर दिया है।

माधोटांडा थाना क्षेत्र के पिपरिया संतोष गांव के किसान बाबूराम को बाघ द्वारा निवाला बनाने के बाद उसे पकड़ने के प्रयास विफल होने पर खुलेआम जंगल के बाघ को आबादी में विचरण करते देखे जाने पर लोगों में दहशत है। क्षेत्र के भयभीत किसानों ने गन्ने की छिलाई बंद कर रखी है तथा खेतों की रखवाली बंद किए जाने से वन्यजीव फसलों को उजाड़ रहे हैं। शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे ग्राम पिपरिया संतोष गांव में आदमखोर बाघ भाकियू नेता रामकुमार राठौर के घर के पास जा धमका। उस समय रामकुमार का बेटा निशान ¨सह व बहू सोनी देवी, मोनी, लक्ष्मन, सूरज, शकुंतला देवी व पड़ोस के लोग घर के बाहर आग ताप रहे थे। रामकुमार ने बताया कि बाघ ने आग ताप रहे लोगों के ऊपर से छलांग लगा दी तथा वह पुआल के ढेर पर जा गिरा। अचानक हुए बाघ के हमले से सभी भयभीत होकर शोर मचाने लगे। इसी बीच कई ग्रामीण वहां आ गए तथा शोर मचाकर बाघ को भगाया। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना भाकियू के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंजीत ¨सह को दी। मंजीत ¨सह ने बताया कि रात करीब साढ़े 10 बजे उन्होंने डीएफओ कैलाश प्रकाश को फोन पर जानकारी दी। डीएफओ ने स्वयं गांव पहुंचने की बात कही, लेकिन दूसरे दिन भी कोई वनकर्मी गांव नहीं पहुंचा। इससे ग्रामीणों में रोष है। कलीनगर के पूर्व चेयरमैन रामपाल गुप्ता ने आदमखोर बाघ को शीघ्र न पकड़े जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

chat bot
आपका साथी