देश के लिए कुर्बान शहीदों की याद में जलाए दीये

पीलीभीत : डायट परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासी बालिका विद्यालय छात्राओं ने भारत का नक्शा बनाकर आतंक

By Edited By: Publish:Thu, 27 Oct 2016 12:35 AM (IST) Updated:Thu, 27 Oct 2016 12:35 AM (IST)
देश के लिए कुर्बान शहीदों की याद में जलाए दीये

पीलीभीत : डायट परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासी बालिका विद्यालय छात्राओं ने भारत का नक्शा बनाकर आतंकियों से मुकाबला करते हुए वीरगति को प्रापत करने वाले शहीदों की याद में दीप जलाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनके आत्म शांति की प्रार्थना की। वार्डेन निशा पांडेय , छात्रा सोनी, संध्या, भावना, अनीता, लक्ष्मी, रूबी, काजल, इन्द्रवती सहित कई छात्राएं व विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। ग्राम अमृता खास स्थित बालकराम सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के बच्चों ने गांव में अमर शहीदों की स्मृति में यात्रा निकाली। कैंडल जलाकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। प्रधानाचार्य अनिल गंगवार ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें राष्ट्रसेवा के लिए सदैव जागरूक रहना चाहिए। इसके अलावा सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज में गुरूवार को शहीद सैनिकों की स्मृति में एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम के अन्तर्गत शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित किया जाएगा। प्रधानाचार्य डा. रविशरण ¨सह चौहान ने यह जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी