टीईटी मोर्चा का बीएसए दफ्तर पर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, पीलीभीत : सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन न होने पर टीईटी संघर्ष मोर्चा ने बीएसए

By Edited By: Publish:Thu, 29 Jan 2015 05:22 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jan 2015 05:22 PM (IST)
टीईटी मोर्चा का बीएसए दफ्तर पर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, पीलीभीत :

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन न होने पर टीईटी संघर्ष मोर्चा ने बीएसए दफ्तर पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। प्रशिक्षुओं ने मांगों का ज्ञापन बीएसए को सौंपकर कार्रवाई की मांग की।

प्राइमरी स्कूलों में 569 प्रशिक्षु शिक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है। इन प्रशिक्षु शिक्षकों ने शिक्षण कार्य भी शुरू कर दिए है। डायट स्तर से प्रशिक्षु शिक्षक चयन में कई गड़बड़ियां सामने आ रही हैं, जिनका निस्तारण नहीं किया जा रहा है। गुरुवार को टीईटी संघर्ष मोर्चा से जुड़े प्रशिक्षुओं ने बीएसए दफ्तर पहुंचकर सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश को न मानने पर नाराजगी जताई और प्रदर्शन किया। प्रशिक्षुओं का कहना था कि अंतरिम आदेश में सामान्य वर्ग के 105 और आरक्षित वर्ग के 97 नंबर पाने वाले टीईटी अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान करने के आदेश का उल्लेख किया गया है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। जो सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है। इस दिशा में विभागीय अफसर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं ने डीएम और बीएसए को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। इस पर बीएसए ने कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपने वालों में आकाश भारद्वाज, वसीम राशिद, मोहम्मद आलम, यशपाल, कमल किशोर, अफसर हुसैन, नैन्सी गुप्ता, सुनीता गुप्ता, जावेद बक्श, नसीरुददीन, नीलम गंगवार आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी