पानी के अभाव में स्कूल में नहीं बन पाया एमडीएम

पीलीभीत : हजारा गांव में तीन साल से स्कूल का नल खराब पड़ा है जिसका खामियाजा शुक्रवार को बच्चों ने भ

By Edited By: Publish:Fri, 19 Dec 2014 11:33 PM (IST) Updated:Fri, 19 Dec 2014 11:33 PM (IST)
पानी के अभाव में स्कूल में नहीं बन पाया एमडीएम

पीलीभीत : हजारा गांव में तीन साल से स्कूल का नल खराब पड़ा है जिसका खामियाजा शुक्रवार को बच्चों ने भुगता है। पड़ोसियों ने पानी देने से मना कर दिया तो एमडीएम भी नहीं बन सका। पूरे दिन बच्चे भूखे पेट ही पढ़ते रहे।

नेपाल सीमा पर स्थित प्राथमिक स्कूल बैल्हा टाटरगंज का नल तीन साल पहले खराब हो गया था। शिक्षामित्र शबाना खातून ने इसको लेकर बीईओ और प्रधान से शिकायत की थी। इसके बाद बच्चे आसपास और अपने घरों से प्यास बुझाने लगे। स्कूल में भोजन भी उधार के पानी पर बनने लगा तो अधिकारी भी बेपरवाह हो गए। शुक्रवार को इस लापरवाही का खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ गया। शुक्रवार को जब रसोईया खाना बनाने के लिए पास के घर पानी लेने गई तो मना कर दिया गया और कहा कि नल खराब हो जाएगा। कई अन्य घरों से भी पानी नहीं मिल सका। पानी के अभाव में स्कूल में भोजन भी नहीं बन सका। तय समय पर बच्चे थाली ले आए तो पता चला कि भोजन नहीं है। इसको लेकर पूरे दिन बच्चे खाली पेट पढ़ते रहे और घर चले गए। शिक्षामित्र ने बताया कि तीन साल से नल खराब पड़ा है और किसी ने ध्यान नहीं दिया है। पानी के अभाव में खाना नहीं बन सका।

chat bot
आपका साथी