वीडियो बनाकर युवक ने की आत्महत्या, पत्नी को बताया कारण

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित डेल्टा एक सेक्टर में रहने वाले युवक ने पत्नी पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए वीडियो बनाई और आत्महत्या कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 09:11 PM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 09:11 PM (IST)
वीडियो बनाकर युवक ने की आत्महत्या, पत्नी को बताया कारण
वीडियो बनाकर युवक ने की आत्महत्या, पत्नी को बताया कारण

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित डेल्टा एक सेक्टर में रहने वाले युवक ने पत्नी पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए वीडियो बनाई और आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले युवक ने पत्नी व उसके घरवालों पर उत्पीड़न, तलाक के लिए दबाव बनाने, साठ लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है। युवक ने वीडियो में कहा है कि उसकी पत्नी का व्यवहार बेहद क्रूर है। वह परेशान हो गया है इस वजह से अपनी जान दे रहा है। पुलिस ने युवक के स्वजन की तहरीर पर पत्नी समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस को दी गई शिकायत में डेल्टा एक सेक्टर में रहने वाले अशोक ने कहा है कि उसके छोटे भाई अरूण की शादी डेढ़ साल पहले दिल्ली की रहने वाली शीतल से हुई थी। शादी के बाद पहली रात पर ही शीतल ने अरूण से कहा कि वह किसी और से प्यार करती है। उसकी शादी जबरदस्ती की गई है। अरूण व शीतल के बीच संबंध अच्छे नहीं थे। कई बार स्वजन ने पंचायत की और शीतल को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद भी स्थिति नहीं सुधरी। आरोप है कि शीतल अपने पति अरूण से बुरा व्यवहार करती थी। इस बात को लेकर अरूण परेशान रहता था। पति से छुटकारा पाने के लिए महिला ने उस पर नामर्द होने का आरोप लगाया। पति का मेडिकल परीक्षण कराया गया तो पत्नी के आरोप झूठे पाए गए। प्रेमी के साथ रहने के लिए महिला ने पति पर झूठा आरोप लगाया था। युवक के स्वजन का आरोप है कि आरोपित पक्ष ने तलाक देने का दबाव बनाया और साठ लाख रुपयों की मांग की थी। वहीं सूरजपुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मौत से पहले युवक द्वारा बनाए गए वीडियो का परीक्षण कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी