बंद मकानों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

20 जून को सेक्टर 27 में एक बंद मकान में घुसकर लाखों की ज्वैलरी व कैश चुराने वाले तीन चोर व चोरी की ज्वैलरी खरीदने वाले हापुड़ के एक ज्वैलर को कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों चोरों की तस्वीर घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। सेंट्रो कार से पहुंच कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने फुटेज और कार नंबर के आधार पर गैंग को पकड़ कर केस का पर्दाफाश किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Jul 2018 07:38 PM (IST) Updated:Mon, 02 Jul 2018 07:38 PM (IST)
बंद मकानों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
बंद मकानों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, नोएडा :

20 जून को सेक्टर 27 में एक बंद मकान में घुसकर लाखों की ज्वेलरी व कैश चुराने वाले तीन चोर व चोरी की ज्वैलरी खरीदने वाले हापुड़ के एक ज्वेलर को कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों चोरों की तस्वीर घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। सेंट्रो कार से पहुंच कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने फुटेज और कार नंबर के आधार पर गैंग को पकड़ कर केस का पर्दाफाश किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान कैराना शामली निवासी शहजाद उर्फ पहलवान, सर्फाबाद निवासी रोहित रावत उर्फ कालू उर्फ नरेन्द्र ¨सह, लोली पौड़ी उत्तराखंड निवासी सचिन और सरार्फा बाजार हापुड़ निवासी ¨पटू वर्मा उर्फ विकास (ज्वेलर) के रुप में हुई। सचिन खोड़ा गाजियाबाद के अनिल विहार कॉलोनी में रहता है। आरोपितों के पास से छह लाख रुपये नकदी, दो बाइक, एक रेडियो, सोने व चांदी की लाखों की ज्वेलरी, एक कटर, लोहे की रॉड, तीन बड़े पेचकस सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। बरामद सामान के आधार पर चोरी की चार और ठगी की एक बड़ी वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। एसएसपी डॉ अजय पाल शर्मा ने बताया कि यह गैंग पिछले दो वर्ष से अधिक समय से चल रहा था और खोड़ा गाजियाबाद से ऑपरेट होता था। बंद मकानों की रेकी कर फिर कटर से ताला काटकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पिछले दो वर्षो में कई बड़ी वारदात को अंजाम दे चुके हैं। 20 जून को यह आरोपित ही सेंट्रो कार से सेक्टर 27 में पहुंचे और एक बंद मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना में पकड़े गए इन चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। गैंग को पकड़ने वाली टीम को 10 हजार रुपये इनाम देने की एसएसपी ने घोषणा की है। दो वर्ष पहले पुलिसकर्मी बनकर महिला से उतरवा लिए थे सोने के कड़े -

कोतवाली सेक्टर 20 प्रभारी इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना ने बताया कि अप्रैल 2016 में सेक्टर 29 स्थित लार्ड महावीरा स्कूल के पास तीनों चोरों ने मिलकर एक महिला से ठगी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपित शहजाद उर्फ पहलवान ने उस वारदात में पुलिसकर्मी बनकर महिला को चे¨कग के लिए रोका था और उन्हें झांसा देकर उनके हाथ से सोने के दो कड़े उतरवा कर फरार हो गया था। उस मामले में कोतवाली सेक्टर 20 में केस दर्ज था और पुलिस फाइनल रिपोर्ट लगा जांच बंद कर चुकी थी। इन चोरों के पकड़े जाने पर पीड़ित महिला ने आरोपितों की पहचान की है। हालांकि उनके सोने के कड़े आरोपितों ने ज्वेलर को उसी समय बेच कर मिली रकम को खर्च कर दिया था। ज्वेलरी बेचकर जुटाए थे छह लाख -

क्षेत्राधिकारी अनीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित ¨पटू वर्मा की हापुड़ में ज्वेलरी की दुकान है। पकड़े गए चोर चुराई गई ज्वेलरी को इस ज्वेलर की दुकान पर सस्ते दाम पर बेच देते थे। 20 जून को सेक्टर 27 में हुई चोरी की घटना में जो जेवरात चोरी गए थे उसे भी चोरों ने इसी ज्वेलर को बेचा था। आरोपितों के पास से बरामद हुए छह लाख रुपये उस ज्वेलरी को बेचकर ही आए थे। गिरफ्तार आरोपित ज्वेलर ¨पटू के खिलाफ पहले से ही गाजियाबाद के कविनगर, सिहानी गेट, इंदिरापुरम, कोतवाली गाजियाबाद सहित अन्य थानों में नौ केस दर्ज हैं। शहजाद उर्फ पहलवान के खिलाफ भी सिहानीगेट थाने में पहले से केस दर्ज हैं। इसके अलावा रोहित और सचिन भी चोरी के मामले में दिल्ली के अलग-अलग थाना क्षेत्र से जेल जा चुके हैं। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि 27 में हुई चोरी में इस्तेमाल हुई सेंट्रो कार का चालक भी इस गैंग में शामिल था। उस चालक को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है।

chat bot
आपका साथी