आज से गीला-सूखा कचरा अलग देने पर लेंगे कर्मचारी

जागरण संवाददाता नोएडा डोर टू डोर कूड़ा उठाने को लेकर प्राधिकरण सख्त हो गया है। एक अगस्त से प्राधिकरण सिर्फ उन्ही घरों से कूड़ा उठाएगा जो गीला-सूखा कचरा अलग कर देंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 01:03 AM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 01:03 AM (IST)
आज से गीला-सूखा कचरा अलग देने पर लेंगे कर्मचारी
आज से गीला-सूखा कचरा अलग देने पर लेंगे कर्मचारी

जागरण संवाददाता, नोएडा : डोर टू डोर कूड़ा उठाने को लेकर प्राधिकरण सख्त हो गया है। एक अगस्त से प्राधिकरण सिर्फ उन्ही घरों से कूड़ा उठाएगा, जो गीला-सूखा कचरा अलग कर देंगे। वहीं, होम आइसोलेशन में एकत्रित होने वाला बायोवेस्ट के लिए अलग कंपनी है। उसे यह कूड़ा 72 घंटे रखने के बाद दिया जा सकता है।

नोएडा प्राधिकरण एजी इनवायरो कंपनी के माध्यम से घर-घर से कूड़ा उठवा रहा है। करीब एक साल पहले लोग को गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग डस्टबिन में रखने को जागरूक करना शुरू किया गया था। लोग को सूखा कूड़ा नीले, गीला कूड़ा हरे डस्टबिन में रखना होगा। इसके लिए कूड़ा उठाने वाले कंपनी के कर्मचारी लोग को जागरूक कर रहे थे। इस बीच मार्च से कोरोना वायरस के आने के कारण कूड़ा उठाने की व्यवस्था चरमरा गई। अब ठीक तरीके से लोग के घरों से कूड़ा उठने लगा है। अब गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग लेने की व्यवस्था को प्राधिकरण ने आज से सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया है। 72 घंटे बाद बायोवेस्ट लिया जाएगा

कोरोना वायरस से संबंधित मास्क, ग्लब्ज, किट कूड़े के लिए अलग कंपनी लगी हुई है। इस कंपनी को भी ये कूड़ा 72 घंटे तक रखने के बाद दिया जा सकता है। कंपनी को भी निर्देशि दिया जा चुका है कि वह गाड़ी में गीले-सूखे कूड़ा अलग-अलग रखने की व्यवस्था करे। शनिवार से कंपनी के कर्मचारी उन्हीं घरों से कूड़ा लेंगे, जो गीला-सूखा अलग-अलग देंगे, वरना कूड़ा लेने से इन्कार कर देंगे। उन्होंने लोग से अपील की है कि कूड़े के बेहतर ढंग से निस्तारण के लिए इस व्यवस्था में प्राधिकरण की मदद करें।

-डॉ. अविनाश त्रिपाठी, ओएसडी, नोएडा प्राधिकरण

chat bot
आपका साथी