यूपीपीसीबी ने लगाया छह संस्थाओं पर छह लाख 20 हजार का जुर्माना

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) ने एनजीटी (राष्ट्री

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jun 2018 08:40 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jun 2018 08:40 PM (IST)
यूपीपीसीबी ने लगाया छह संस्थाओं पर छह लाख 20 हजार का जुर्माना
यूपीपीसीबी ने लगाया छह संस्थाओं पर छह लाख 20 हजार का जुर्माना

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) ने एनजीटी (राष्ट्रीय हरित अधिकरण) व पर्यावरणीय अधिनियमों के उल्लंघन के आरोप में छह संस्थाओं पर छह लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है, जिनमें उद्योग, बि¨ल्डग कंस्ट्रक्शन साइट्स व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शामिल है। इसमें ज्यादातर बिल्डरों के नाम शामिल हैं, जिनको खुले में निर्माण कार्य व धूल, मिट्टी पर बिना पानी का छिड़काव किए निर्माण कार्य करने का दोषी पाया है। वहीं, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर भी 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दिनों के दौरान वायुमंडल में प्रदूषण का स्तर अचानक से काफी बढ़ गया है, जिसको देखते हुए यूपीपीसीबी ने भी निरीक्षण अभियान तेज कर दिया है, जिसके तहत पर्यावरणीय अधिनियमों के उल्लंघन करने का दोषी पाई जाने वाली संस्थाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक पर्यावरण अभियंता उत्सव शर्मा के मुताबिक प्रदूषण की रोकथाम के लिए लगातार बिल्डर साइट्स का निरीक्षण किया जा रहा है। यूपीपीसीबी द्वारा उद्योगों व बिल्डरों को निर्माण कार्य के दौरान धूल व मिट्टी पर पानी के छिड़काव को लेकर पिछले कुछ समय के दौरान नियमित रूप से निर्देश दिए गए हैं, बावजूद इसके बिल्डरों द्वारा लगातार मानकों का उल्लंघन करते हुए निर्माण कार्य किया जा रहा है। वातावरण से प्रदूषण कम करने के लिए एनजीटी (राष्ट्रीय हरित अधिकरण) ने धूल मिट्टी के कणों को ऊपर जाने से बचाने के लिए निर्माण कार्य के दौरान अवश्य रूप से पानी के छिड़काव का आदेश दिया है, जिसका अनुपालन करने के लिए यूपीपीसीबी द्वारा ग्रेटर नोएडा स्थित कंस्ट्रक्शन साइट्स का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है।

----------------

इन संस्थाओं पर लगा जुर्माना :

संस्था का नाम जुर्माने की धनराशि

1 सुपरटेक लिमिटेड निर्माणाधीन आवासीय प्रोजेक्ट, सेक्टर-1 ग्रेटर नोएडा 5,00000

2 ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण 50,000

3 निर्माणाधीन उद्योग प्लॉट क्रमांक-92, उद्योग विहार विस्तार, सेक्टर-इकोटेक-2 ग्रेटर नोएडा 30,000

4 अवंतिका बिल्डंग मटैरियल, सप्लायर्स, हबीबपुर ग्रेटर नोएडा 5,000

5 निर्माणाधीन उद्योग प्लॉट क्रमांक-139, उद्योग विहार विस्तार, सेक्टर-इकोटेक-2 ग्रेटर नोएडा 30,000

6 लवली बि¨ल्डग मटेरियल सप्लायर्स, मेन चौगानपुर रोड, हबीबपुर ग्रेटर नोएडा 5,000

chat bot
आपका साथी