लॉकडाउन से ज्यादा अनलॉक कर रहा परेशान

जासं नोएडा जिले में लॉकडाउन को शर्तो के साथ खोल दिया गया है लेकिन व्यापारियों की समस्या

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 09:33 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 06:05 AM (IST)
लॉकडाउन से ज्यादा अनलॉक कर रहा परेशान
लॉकडाउन से ज्यादा अनलॉक कर रहा परेशान

जासं नोएडा : जिले में लॉकडाउन को शर्तो के साथ खोल दिया गया है, लेकिन व्यापारियों की समस्या अनलॉक होने के बाद भी नहीं सुलझ रही है। अट्टा मार्केट में जिला प्रशासन राशन की दुकानों को खुलने नहीं दे रहा है। इसके विरोध में शुक्रवार को अट्टा मार्केट ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने डीएम से शिकायत कर कानून का पालन करते हुए नियमानुसार दुकानें खुलवाने की मांग की है।

अट्टा मार्केट ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने अध्यक्ष डॉ. सीबी झा ने बताया कि व्यापारियों को इतनी समस्या लॉकडाउन में नहीं हुई, जितनी अनलॉक-1 और 2 में हो रही है। मार्केट में कुछ दुकानदार रोजाना दुकान खोल रहे हैं, लेकिन उनकी दुकानों को खुलने नहीं दिया जा रहा हे। इनमें आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी शामिल है। व्यापारियों ने डीएम सुहास एलवाइ को शिकायत पत्र देकर मार्केट में एक समान नीति लागू करने व निर्धारित मापदंड का अनुपालन करते हुए साप्ताहिक अवकाश को छोड़कर प्रतिदिन दुकान खोलने की मांग की है। जल्द कार्रवाई न होने पर सामूहिक रूप से दुकानें बंद कर चाबी अधिकारियों को सुपुर्द करने की चेतावनी दी है। इस दौरान प्रकाश, मनीष, सुखबीर, नारायण शुक्ल आदि व्यापारी मौजूद रहे। मामले में डीएम सुहास एलवाइ का कहना है कि जल्द ही व्यापारियों की समस्या दूर कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी