जालसाजों ने बुलंदशहर में निकाले ट्रांसपोर्टर के खाते से रुपये

सेक्टर 62 में रहने वाले एक ट्रांसपोर्टर के खाते से शनिवार को जालसाजों ने डेबिट कार्ड क्लोन कर 40 हजार 500 रुपये निकाल लिये। पीड़ित ने कोतवाली सेक्टर 5

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Apr 2019 12:03 AM (IST) Updated:Mon, 08 Apr 2019 06:21 AM (IST)
जालसाजों ने बुलंदशहर में निकाले ट्रांसपोर्टर के खाते से रुपये
जालसाजों ने बुलंदशहर में निकाले ट्रांसपोर्टर के खाते से रुपये

जासं, नोएडा : सेक्टर 62 में रहने वाले एक ट्रांसपोर्टर के खाते से शनिवार को जालसाजों ने डेबिट कार्ड क्लोन कर 40 हजार 500 रुपये निकाल लिये। पीड़ित ने कोतवाली सेक्टर 58 पुलिस से शिकायत की है।

सेक्टर 62 निवासी ट्रांसपोर्टर बृजेश कुमार का कहना है कि उनका सेक्टर 56 स्थित एक बैंक में खाता है। शनिवार सुबह उनका बेटा एटीएम से रुपये निकालने गया था। इसके बाद दोपहर 12 बज कर दो मिनट पर उनके मोबाइल पर लगातार चार मैसेज आए। जिससे उन्हें पता चला कि उनके खाते से 20 हजार 500 रुपये निकाल लिये गए हैं। उन्होंने बैंक से शिकायत की। बैंक ने जांच की, तब पता चला कि उनके डेबिट कार्ड क्लोन कर जालसाजों ने बुलंदशहर स्थित एक एटीएम से रुपये निकाले हैं। आरोपित वहां के एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है। कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर पंकज राय का कहना है कि शिकायत मिली है। नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी