अगले एक महीने में बनेंगे शेष छह मलबा कलेक्शन सेंटर

जागरण संवाददाता नोएडा नोएडा प्राधिकरण द्वारा बृहस्पतिवार को निर्माणाधीन मलबा इकट्ठा करन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 10:40 PM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2020 10:40 PM (IST)
अगले एक महीने में बनेंगे शेष छह मलबा कलेक्शन सेंटर
अगले एक महीने में बनेंगे शेष छह मलबा कलेक्शन सेंटर

जागरण संवाददाता, नोएडा :

नोएडा प्राधिकरण द्वारा बृहस्पतिवार को निर्माणाधीन मलबा इकट्ठा करने वाले 10 कलेक्शन सेंटर का शुभारंभ किया गया। बाकी 6 सेंटर भी अगले एक महीने में बन जाएंगे। बृहस्पतिवार को सेक्टर-62, 64, 25, 50, 106, 135, 127, ममूरा, 94 और 88 का लोकार्पण हुआ है। प्राधिकरण के मुताबिक इन स्थानों पर चारदीवारी कर बोर्ड लगा दिए गए हैं। लोग इन जगह निश्शुल्क मलबा डाल सकते हैं। यहां से संबंधित कंपनी के कर्मचारी मलबे को उठाकर सेक्टर-80 प्लांट तक ले जाएंगे और उपयोगी चीजें बनाएंगे।

सेक्टर-80 के सी ब्लॉक में 5 अक्टूबर को कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन वेस्ट प्रोसेसिग प्लांट का शुभारंभ हुआ था। यहां पर अभी तक करीब 80 हजार टन मलबा इकट्ठा हो चुका है और उपयोगी चीजें बननी शुरू हो गई हैं। निर्माण सामग्री से इंटरलाकिग टाइल्स, ब्रिक्स और पेवर ब्लाक बनाए जा रहे हैं।

------------------

फोन कर आम लोग निश्शुल्क उठवा सकेंगे कूड़ा

आम लोग कलेक्शन सेंटर तक मलबा भिजवाने के अलावा अपने घर के सामने व आसपास पड़ी ऐसी सामग्री को एक फोन कर निश्शुल्क उठवा सकते हैं। लोगों को इस प्लांट के कालसेंटर के नंबर 0120-2970004 पर फोन करना होगा। इसके बाद कंपनी के कर्मचारी निर्माण सामग्री को लेने आ जाएंगे। कंपनी तभी कूड़ा उठाने आएगी जब एक डंपर या उससे अधिक कूड़ा हो। इससे कम होने पर खुद सेंटर तक मलबा ले जाना पड़ेगा। बड़े उत्पादकों को अपने यहां से मलबा उठवाने के लिए 495 रुपये प्रति मीट्रिक टन के हिसाब से पैसा प्राधिकरण लेगा। अगर कोई उत्पादक खुद मलबा प्लांट तक पहुंचाता है तो उससे प्रोसेसिग चार्ज के रूप में 148 रुपये 50 पैसे प्रति मीट्रिक टन के हिसाब से पैसा लिया जाएगा। प्राधिकरण पैसा लेने के बाद कंपनी के माध्यम से इस मलबे को उठवाएगा।

chat bot
आपका साथी