यूरिया की बिक्री दर घटी, 35 रुपये कम पर होगी बिक्री

रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार द्वारा यूरिया पर लगने वाली अतिरिक्त कर (एसीटीएन) समाप्त कर दी है। जिसके उपरांत अब किसानों को घटी दर पर विभाग यूरिया उर्वरक उपलब्ध कराएगा। विभागीय अधिकारी ने बताया कि जो उर्वरक विक्रेता उर्वरक की कालाबाजारी व अधिक दरों पर बिक्री करता पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 07:05 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 07:05 PM (IST)
यूरिया की बिक्री दर घटी, 35 रुपये कम पर होगी बिक्री
यूरिया की बिक्री दर घटी, 35 रुपये कम पर होगी बिक्री

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार द्वारा यूरिया पर लगने वाली अतिरिक्त कर (एसीटीएन) समाप्त कर दी गई है, जिसके उपरांत अब किसानों को घटी दर पर विभाग यूरिया उर्वरक उपलब्ध कराएगा। विभागीय अधिकारी ने बताया कि जो उर्वरक विक्रेता उर्वरक की कालाबाजारी व अधिक दरों पर बिक्री करता पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। विभाग के मुताबिक यूरिया उर्वरक की 45 किलोग्राम की बोरी 299 रुपये 50 पैसे के स्थान पर 266 रुपये 50 पैसे की दर पर व 50 किलो की बोरी 330 रुपये के स्थान पर 295 रुपये के खुदरा मूल्य पर किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी। कृषि अधिकारियों ने बताया कि जिले में थोक एवं फुटकर उर्वरक विक्रेताओं, सहकारी समितियों पर पुरानी दरों से यूरिया उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जिनके बैग में अधिकतम खुदरा मूल्य अंकित है। अधिक दाम पर यूरिया बेचने पर दुकान का लाइसेंस निलंबित किया जाएगा। जिलाधिकारी के निर्देश पर अधिक दर पर यूरिया बिक्री करने वालों के खिलाफ कृषि विभाग ने एक नंबर भी जारी किया है। जहां किसान अधिक दर पर यूरिया की खरीद फरोख्त होने पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। किसान 9918120606 व 8860270500 डायल कर शिकायत कर सकते हैं। -उर्वरक दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया उर्वरक उपलब्ध है। किसान नई घटी दरों के हिसाब से उर्वरक खरीदें। 12 जनवरी से 35 रुपये कम पर यूरिया बिकेगी। जिसका लाभ सीधा किसानों को मिलेगा। अधिक दाम पर यूरिया बेचने पर दुकान का लाइसेंस निलंबित किया जाएगा।

-डॉ मनबीर ¨सह, प्रभारी उप कृषि निदेशक

chat bot
आपका साथी