स्कूटी में नकली ऑयल डालने पर ग्राहक ने किया हंगामा

संस, दादरी : दादरी रेलवे रोड स्थित एक आटोमोबाइल की दुकान पर चालक को स्कूटी की सर्विस क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Mar 2018 06:21 PM (IST) Updated:Sun, 25 Mar 2018 06:21 PM (IST)
स्कूटी में नकली ऑयल डालने 
पर ग्राहक ने किया हंगामा
स्कूटी में नकली ऑयल डालने पर ग्राहक ने किया हंगामा

संस, दादरी : दादरी रेलवे रोड स्थित एक आटोमोबाइल की दुकान पर चालक को स्कूटी की सर्विस करानी महंगी पड़ी। दुकानदार द्वारा स्कूटी में नकली इंजन ऑयल डालने पर स्कूटी का इंजन सीज हो गया। ग्राहक ने दुकानदार से शिकायत की तो उसने पल्ला झाड़ लिया। इस पर ग्राहक ने दुकान पर हंगामा किया और उपभोक्ता फोरम में शिकायत करने की धमकी दी। दादरी निवासी देवेंद्र कुमार का आरोप है कि उसने 22 फरवरी को रेलवे रोड स्थित एक आटो मोबाइल दुकानदार से स्कूटी की सर्विस कराई थी। सर्विस के पंद्रह दिन बाद स्कूटी का इंजन गर्म होने लगा। रविवार को स्कूटी रास्ते में दो बार बंद होने पर जब देवेंद्र दुकान पर पहुंचा तो स्कूटी का इंजन पूरी तरह सीज हो चुका था। पीड़ित ने जमकर दुकान पर हंगामा किया तो स्कूटी का ऑयल नकली पाया गया।

chat bot
आपका साथी