संशोधित, खरीदारी करने के लिये बच्ची को किया कार में बंद, दारोगा ने निकाला

सेक्टर 110 में एक दंपती की लापरवाही के चलते उनकी आठ महीने की बच्ची की जान खतरे में पड़ गई। बच्ची को कार में बंद कर दंपती खरीदारी करने लगे। मां हाथों में मेंहदी लगवाने और पिता सामान खरीदने में इतने मशगूल हो गये कि उन्हें कार में बंद बच्ची का ख्याल ही नहीं रहा। करीब 25 मिनट से कार में बंद बच्ची का ऑक्सीजन की कमी होने से दम घुटने लगा और वह रोने लगी। जानकारी मिलने पर दारोगा ने सूझबूझ दिखाते हुए कार के पीछे का शीशा तोड़ दिया और बच्ची को सकुशल बाहर निकाल लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 12:50 AM (IST) Updated:Wed, 31 Oct 2018 12:50 AM (IST)
संशोधित, खरीदारी करने के लिये बच्ची को किया कार में बंद, दारोगा ने निकाला
संशोधित, खरीदारी करने के लिये बच्ची को किया कार में बंद, दारोगा ने निकाला

जागरण संवाददाता, नोएडा :

सेक्टर 110 में एक दंपती की लापरवाही के चलते उनकी आठ महीने की बच्ची की जान खतरे में पड़ गई। बच्ची को कार में बंद कर दंपती खरीदारी करने लगे। मां हाथों में मेंहदी लगवाने और पिता सामान खरीदने में इतने मशगूल हो गये कि उन्हें कार में बंद बच्ची का ख्याल ही नहीं रहा। करीब 25 मिनट से कार में बंद बच्ची का ऑक्सीजन की कमी होने से दम घुटने लगा और वह रोने लगी। जानकारी मिलने पर दारोगा ने सूझबूझ दिखाते हुए कार के पीछे का शीशा तोड़ दिया और बच्ची को सकुशल बाहर निकाल लिया।

दरअसल, बच्ची के माता-पिता फेस-2 कोतवाली क्षेत्र स्थित एक सोसायटी में रहते हैं। शनिवार को दंपती 8 महीने की बेटी को लेकर शाम करीब 5 बजे सेक्टर 110 स्थित मार्केट में खरीदारी करने आये थे। मार्केट में कार खड़ी करके दंपती ने बच्ची को कार की अगली सीट पर बैठा कर बंद कर दिया। बच्ची को खेलने के लिये उन्होंने चाभी का गुच्छा दे दिया और खरीदारी करने लगे। कार में बंद बच्ची कुछ देर तक खेलती रही, लेकिन करीब 25 मिनट बाद वह रोने लगी। बताया जा रहा है कि बच्ची का दम घुटने लगा था। मार्केट में खरीदारी करने आये कुछ लोगों ने बच्ची को कार में बंद देख कर उसके माता-पिता की तलाश की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चलने पर पास में ही गश्त कर सेक्टर 110 चौकी प्रभारी एनपी ¨सह को जानकारी दी। एसआइ ने कार की पिछली साीट का शीशा तोड़ कर बच्ची को बाहर निकाला। इस पर वहां मौजूद लोगों ने दंपती की लापरवाही पर खरी-खोटी सुनाई और पुलिस ने भी उन्हें काफी समझाया। दंपती ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी और जान बचाने के लिये धन्यवाद दिया।

chat bot
आपका साथी