कक्षा 9 से 12वीं के लिए नया सत्र आज से

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश सरकार ने पहली से आठवीं तक की कक्षाएं 11 अप्रैल तक के लिए बंद करा दी हैं। छात्रों को स्कूल आने की मनाही है लेकिन इस बीच वह घर रहकर आनलाइन कक्षा के माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 09:31 PM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 10:41 PM (IST)
कक्षा 9 से 12वीं के लिए नया सत्र आज से
कक्षा 9 से 12वीं के लिए नया सत्र आज से

जागरण संवाददाता, नोएडा: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश सरकार ने पहली से आठवीं तक की कक्षाएं 11 अप्रैल तक के लिए बंद करा दी हैं। छात्रों को स्कूल आने की मनाही है, लेकिन इस बीच वह घर रहकर आनलाइन कक्षा के माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे। सोमवार से कक्षा 9 से 12 वीं के छात्रों के लिए नए सत्र की शुरुआत होगी। 50 फीसद उपस्थिति के साथ स्कूलों में आफलाइन कक्षा संचालित होगी, बाकी विद्यार्थी घर रहकर आनलाइन कक्षा से जुड़ेंगे। नया सत्र आज से, मिक्स्ड मोड में चलेंगी कक्षाएं

कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ते ही ज्यादातर अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने के लिए राजी नहीं हैं, ऐसे में एक बार फिर पिछले वर्ष जैसी स्थितियां बन रही हैं। नया सत्र शुरू होने से छात्रों के पास आनलाइन मोड से पढ़ने का रास्ता खुला है। जिले के कई स्कूलों में अब कक्षा 9 से 12 वीं के लिए मिक्स्ड मोड में कक्षाएं चलाई जाएंगी। जिन छात्रों के अभिभावकों ने अनुमति पत्र दिए हैं, वह स्कूल आकर आफलाइन कक्षा लेंगे बाकी के छात्र आनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे। इस तरह कोरोना काल में नए सत्र की शुरुआत होगी। कक्षा 6 से 8 वीं तक चलेंगी आनलाइन कक्षाएं

सेक्टर 11 स्थित माडर्न स्कूल के प्रधानाचार्य डा. नीरज अवस्थी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों को स्कूल बुलाने पर रोक लगा दी है। ऐसे में उन्हें पढ़ाने के लिए अब स्कूल से शिक्षक आनलाइन कक्षा लेंगे, ताकि बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों के मुकाबले कक्षा 6 से 8वीं तक के बच्चों को आनलाइन मोड से पढ़ाना आसान है। फिलहाल 11 अप्रैल तक यह सुविधा जारी रहेगी, आगे सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार निर्णय लिया जाएगा। स्कूल आएंगे शिक्षक, कराएंगे पढ़ाई

कार्यवाहक बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय उपाध्याय ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश में सरकारी व निजी स्कूल के शिक्षकों को स्कूल जाने के निर्देश दिए गए हैं। वह स्कूल जाकर छात्रों की आनलाइन कक्षा लेंगे। परिषदीय स्कूल के शिक्षक ई-पाठशाला, आपरेशन कायाकल्प, मिशन प्रेरणा, शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आदि गतिविधियों में हिस्सा लेंगे।

chat bot
आपका साथी